img-fluid

MP : गुना सीट से उम्मीदवार घोषित नहीं कर पाई BJP, 8 नेताओं ने कर दिए नामांकन दाखिल

October 28, 2023

गुना (Guna) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की गुना विधानसभा सीट (guna assembly seat) पर बीजेपी (BJP) अब तक उम्मीदवार घोषित नहीं कर पाई है. कांग्रेस ने युवा पंकज कनेरिया (Pankaj Kaneria) को मैदान में उतारा है. लेकिन प्रत्याशी चयन को लेकर भाजपा का मंथन अब भी जारी है.

टिकट मिलने की आस लिए बीजेपी के 8 नेताओं ने BJP से नामांकन दाखिल किया है. जिसमें वर्तमान विधायक गोपीलाल जाटव ,पूर्व विधायक पन्नालाल शाक्य, सिंधिया समर्थक नीरज निगम, सांसद प्रतिनिधि रमेश मालवीय, रिटायर्ड सीएमएचओ पुरुषोत्तम बुनकर, कमरलाल परसोलिया, नारायण पंत, सिंधिया समर्थक ओमप्रकाश नरवरिया शामिल हैं.


वैसे तो गुना विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है. वर्ष 2003 से गुना सीट पर लगातार बीजेपी उम्मीदवार ने परचम लहराया है. 2008 में पार्टी से बगावत कर राजेंद्र सलूजा निर्दलीय विधायक बने थे. क्योंकि BJP का कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं था.

परंपरागत तौर पर गुना विधानसभा सीट RSS के खाते में जाती है. प्रत्याशी चयन से लेकर रणनीति बनाने का काम भी संघ तय करता है. लेकिन इस बार परिस्थियां विपरीत नजर आ रही हैं. गुना विधानसभा सीट को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया खासी मशक्कत कर रहे हैं. इस सीट के लिए सिंधिया अपने समर्थकों में से किसी व्यक्ति का चयन करना चाहते हैं. इसलिये गुना विधानसभा सीट को अब तक होल्ड किया गया है.

नामांकन दाखिल करने वाले नेताओं ने बताया कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि टिकट मिलेगा. BJP के वरिष्ठ नेतृत्व ने हरी झंडी दे दी है. उम्मीदवारों ने फिलहाल पर्चा दाखिल कर दिया है और मंदिरों के चक्कर लगाने शुरू कर दिए हैं.

बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपने 228 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. लेकिन गुना और विदिशा में प्रत्याशियों के नाम पर मंथन जारी हैं. माना जा रहा है कि गुना सीट से मौजूदा विधायक गोपीलाल जाटव का टिकट काटकर बीजेपी पन्नालाल शाक्य के नाम पर मुहर लगा सकती है. जबकि विदिशा में अभी भी पेंच फंसा हुआ है. यहां से पूर्व वित्त मंत्री राघवजी भाई की बेटी ज्योति शाह के अलावा मुकेश टंडन भी दावेदारी कर रहे हैं.

Share:

  • UP में नकली आईजी के असली एनकाउंटर की ये है पूरी कहानी, जानिए क्‍या है मामला ?

    Sat Oct 28 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi) । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एनकाउंटर (encounter) कोई नई बात नहीं है. यहां एनकाउंटर की ख़बरे अक्सर सामने आती रहती हैं. लेकिन जिस एनकाउंटर के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, वैसा एनकाउंटर यूपी में पहले कभी नहीं हुआ. हम बात कर रहे हैं यूपी पुलिस (UP Police) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved