
नर्मदापुरम: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नर्मदापुरम (Narmadapuram) के हथवास इलाके के एक स्कूल में प्राचार्य सुरेश श्रीवास्तव की गंदी करतूत सामने आई है. दरअसल, एक महिला शिक्षक ने गंदे मैसेज करने का आरोप लगाया है. बता दें कि प्राचार्य ने वॉट्सऐप पर लिखा कि, “तुम मुझे बहुत अच्छी लगती हो” और एक फिल्मी गाने की लाइन भी भेजी. जब महिला ने कहा कि आप मेरे पिता जैसे हैं, तब प्राचार्य ने उसे मानसिक दबाव डालना शुरू कर दिया. शिक्षक ने यह शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी और बीईओ पिपरिया को लिखित रूप में दी.
वहीं इस मामले में जांच की गई तो, सामने आया कि प्राचार्य ने कई बार शिक्षिका को मैसेज भेजे और जवाब मांगते रहे हैं. उन्होंने लिखा कि “मुझे आपका जवाब YES या NO में चाहिए.” इसके अलावा, प्राचार्य ने कहा कि “स्कूल में तुम सबसे भरोसेमंद हो, किसी से मत कहना” शिक्षक ने साफ मना किया, लेकिन प्राचार्य ने उन्हें अलग-अलग कामों में लगाकर दबाव डालना जारी रखा. वहीं महिला शिक्षक ने आरोप लगाया है कि यह व्यवहार महिला कर्मचारियों के सम्मान के खिलाफ है. उन्हें मैसेज के स्क्रीनशॉट भी दिए.
जांच टीम में तीन अन्य स्कूलों के प्रिंसिपल शामिल थे, जिन्होंने 13 शिक्षकों के बयान लिए. जांच में प्राथमिक रूप से महिला शिक्षक के आरोप सही पाए गए. अन्य महिला शिक्षकों ने भी प्राचार्य पर प्रताड़ना और धमकियों का आरोप लगाया. प्राचार्य ने सफाई दी कि मैसेज गलती से भेजा गया था और इसे सुलह से निपटा लिया गया. बावजूद इसके, शिक्षकों ने कहा कि प्राचार्य शिक्षा मंत्री का डर दिखाकर ट्रांसफर की धमकी देते थे.
इस मामले में और विवाद इसलिए बढ़ गया क्योंकि प्राचार्य की पत्नी, अनिता श्रीवास्तव, भाजपा की नेता हैं और पिपरिया नगर मंडल की महामंत्री हैं. जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्य को सस्पेंड करने का प्रस्ताव भेजा है. प्रशासन इस मामले को गंभीरता से देख रहा है और कार्रवाई जारी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved