
रायसेन। रायसेन जिले (Raisen district) के मंडीदीप में हुई साम्प्रदायिक झड़प के बाद तनाव का माहौल अब सियासी रंग ले चुका है। भाजपा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा रविवार को समर्थकों के साथ तेज बारिश के बीच भोपाल-जबलपुर हाईवे पर धरने पर बैठ गए। वे ओबेदुल्लागंज की एसडीओपी शीला सुराणा को हटाने की मांग पर अड़े हैं। धरने की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और विधायक को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी। रायसेन एसपी ने भी विधायक से बातचीत की, मगर धरना जारी रहा।
मंडीदीप में ईद से एक दिन पहले दो समुदायों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। इस मामले में सात लोगों पर केस दर्ज किया गया और तीन को गिरफ्तार किया गया। सुरेंद्र पटवा का आरोप है कि पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की है और एक पक्ष के साथ अन्याय हुआ है। इसी के विरोध में उन्होंने धरना शुरू किया और एसडीओपी को हटाने की मांग रखी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved