
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में निजी कॉलेज में ‘लव जिहाद’ (‘Love Jihad’) के मामलों के सामने आने के बाद राजनीति गरमा गई है. हालिया घटनाओं को लेकर बीजेपी सांसद आलोक शर्मा (BJP MP Alok Sharma) ने तीखा बयान दिया और विशेष समुदाय पर सीधा निशाना साधा है.
भोपाल से सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि निजी कॉलेजों में वर्ग विशेष के युवक सुनियोजित तरीके से हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसा रहे हैं. उनका रेप कर रहे हैं और ब्लैकमेल कर रहे हैं. उन्होंने इसे एक सोची-समझी साजिश बताया और कहा- “किसी मियां में दम है तो अब करके दिखाए लव जिहाद. मेरा जन्म दाढ़ी-टोपी वालों से निपटने के लिए हुआ है.”
उन्होंने दावा किया कि ब्राह्मण समाज की छात्राओं को विशेष रूप से टारगेट किया जा रहा है और इस षड्यंत्र में शामिल लोगों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी. उन्होंने सुझाव दिया कि सनातनी महिलाओं के लिए गरबा जैसे आयोजन अलग से हों ताकि ‘लव जिहाद करने वालों’ को प्रवेश न मिले.
सांसद शर्मा ने आगे कहा कि 5 जून को भोपाल में बड़ा हिंदू समागम आयोजित किया जाएगा, जिसमें पंडित धीरेंद्र शास्त्री शामिल होंगे. उन्होंने सभी सनातनी हिंदुओं से एकजुट होने की अपील की.
अशोक शर्मा ने पुराने भोपाल में हिंदू आबादी में गिरावट पर चिंता जताते हुए कहा, “कोहेफिजा में कभी हम 80 प्रतिशत थे, अब सिर्फ 20 प्रतिशत बचे हैं. चौकबाजार में 45 हजार हिंदू थे, अब केवल 3200 बचे हैं. यह धार्मिक असंतुलन खतरनाक है.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved