img-fluid

MP भाजपा की सबसे युवा विधायक ने SP पर लगाया बड़ा आरोप, सीएम को लिखा पत्र

June 23, 2025

गुना: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना जिले की चाचौड़ा विधानसभा सीट (Chachauda Assembly Seat) से बीजेपी की सबसे युवा विधायक प्रियंका पेंची (MLA Priyanka Penchi) ने गुना जिले के एसपी अंकित सोनी पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मामले में सीएम मोहन यादव को पत्र लिखा है, उन्होंने पत्र में गुना जिले में हुए पुलिसकर्मियों के तबादलों में उनकी अनदेखी की बात कही है, बताया जा रहा है कि यह पत्र 29 मई को ही भेजा गया था, जो अब सामने आया है. ऐसे में बीजेपी विधायक प्रियंका पेंची का पत्र सामने के बाद गुना जिले में राजनीतिक पारा गर्मा गया है, क्योंकि तबादलों को लेकर लगातार राजनीतिक गर्माहट बढ़ी हुई है, ऊपर से विधायक का एसपी की शिकायत करने से और सियासत शुरू हो गई है.

बताया जा रहा है कि हाल ही में गुना जिले के एसपी अंकित सोनी ने जिले में टीआई, एसआई, एसआई, हवलदार और आरक्षकों के तबादलों की सूची जारी की थी, जिसमें कई थाना प्रभारियों को भी इधर से उधर किया गया था. चाचौड़ा के थाना प्रभारी मछलू सिंह मंडेलिया को यहां से हटाकर गुना पुलिस लाइन में भेजा गया था, जबकि कुंभराज थाना प्रभारी नीरज राणा को बमोरी थाना और मृगवास थाना प्रभारी पंकज सिंह कुशवाह को जमने थाने में पदस्थ किया गया था.


बता दें कि कुंभराज और मृगवास थाने भी चाचौड़ा विधानसभा में ही आते हैं, जहां से प्रियंका पेंची विधायक हैं, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी विधायक इन ट्रांसफरों से नाराज हैं, जिस पर उनकी तरफ से आपत्ति भी जताई गई थी, उन्होंने इस मामले की जानकारी सीएम मोहन यादव और ग्वालियर रेंच के आईजी को भी फोन पर दी थी.

बीजेपी विधायक प्रियंका पेंची ने इस मामले में 29 मई को ही सीएम मोहन यादव को एक पत्र भी लिखा था, जो अब वायरल हो गया. जिस पर बीजेपी विधायक का कहना है कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते अपनी बात रखना मेरा हक है, इसलिए जो भी बात थी उसे मैंने सीएम मोहन यादव और बीजेपी संगठन के सामने रखा है.

वहीं मामले में गुना जिले के एसपी अंकित सोनी का कहना है कि चाचौड़ा में पांच थाने आते हैं, जिनमें से जामनेर और मकसूदनगढ़ में कोई ट्रांसफर नहीं हुआ है, जबकि चाचौड़ा के टीआई को विधायक के कहने पर ही हटाया गया था, जबकि कुंभराज टीआई का तबादलला निरस्त कर दिया गया है. लेकिन जिस तरह से विधायक और एसपी के बीच का यह पूरा वाकया हुआ है, उससे यह मामला सियासी गलियारों में चर्चा में जरूर बना हुआ है.

Share:

  • यमुनोत्री पैदल मार्ग पर दरका पहाड़, मलबे में दबे कई यात्री, बच्ची का शव बरामद

    Mon Jun 23 , 2025
    नई दिल्ली। मानसून (Monsoon) शुरू होते ही पहाड़ में भूस्खलन (Landslide) की घटनाएं सामने आने लगी हैं। सोमवार दोपहर जानकीचट्टी यमुनोत्री पैदल मार्ग पर नौ कैंची के पास पहाड़ दरक गया। इस दौरान कई यात्री मलबे में दबे हैं। जानकीचट्टी चौकी प्रभारी गंभीर सिंह तोमर ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved