img-fluid

MP Board : जल्द आने वाला है कक्षा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, खत्म होगा 16 लाख छात्रों को इंतजार!

  • April 25, 2025

    भोपाल। मध्य प्रदेश बोर्ड (Madhya Pradesh Board) 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 (MP Board 10th-12th Result 2025) जल्द घोषित किया जा सकता है. इस साल 16 लाख से अधिक छात्रों को अपने मध्य प्रदेश 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट (MP Board 10th-12th Result 2025) का इंतजार है, जो जल्द खत्म होने वाला है. इस साल (2025 में) नौ लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा (10th Board exam) और सात लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने 12वीं बोर्ड परीक्षा (12th Board exam) दी है।


    एमपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद विद्यार्थी मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने एडमिट कार्ड पर लिखे रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी।

    एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्‍ट कब आएगा?
    मध्य प्रदेश बोर्ड ने पिछले साल एमपी बोर्ड ने 24 अप्रैल 2024 को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए थे. उम्मीद की जा रही है कि एमपी बोर्ड इस साल अप्रैल के आखिरी सप्ताह या मई के पहले सप्ताह में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर सकता है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

    एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्‍ट 2025 चेक करने का तरीका
    स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या aajtak.in पर जाएं.
    स्टेप 2: होमपेज पर, ‘MPBSE Class 10th High School Result 2025’ या ‘MPBSE Class 12th Inter Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
    स्टेप 3: कंप्यूटर स्क्रीन पर लॉगइन पेज खुल जाएगा, यहां जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
    स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
    स्टेप 5: स्टूडेंट्स, यहां से ‘MP Board Result Marksheet’ की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं।

    बता दें कि 10वीं बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से 19 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च तक चली थीं. बोर्ड जल्द ही 16 लाख से अधिक विद्यार्थियों का परिणाम घोषित करने वाला है।

    Share:

    पहलगाम हमले में शामिल आतंकी का घर सुरक्षाबलों ने बम से उड़ाया, दूसरे के घर पर चला बुलडोजर

    Fri Apr 25 , 2025
    जम्मू. पहलगाम हमले (Pahalgam attack) में शामिल स्थानीय आतंकी (Local terrorists) आदिल हुसैन थोकर (Adil Hussain Thoker) के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के गोरी इलाके में स्थित घर को सुरक्षा बलों (Security forces) ने बम से उड़ा दिया. आदिल थोकर उर्फ ​​आदिल गुरी के रूप में पहचाने जाने वाले इस आतंकी पर पहलगाम की ​बैसरन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved