
गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले (Guna district of Madhya Pradesh) में बारिश के पानी से भरे एक गड्ढे में डूबने से तीन नाबालिग लड़कियों की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव (Superintendent of Police Pankaj Srivastava) ने रविवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि काडियाकला गांव (Kadiakala village) में शनिवार शाम एक ही परिवार की तीन लड़कियों के शव पानी से भरे गड्ढे में तैरते मिले। उन्होंने कहा कि पांच से सात साल की लड़कियां दोपहर में घर से खेत में जाने के लिए निकली थीं। जब वे घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। खोजबीन के बाद लड़कियों के शव खेत के पास गड्ढे में तैरते पाए गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved