img-fluid

MP: दमोह के तेजगढ़ के जंगलों में मिला मादा भालू का शव, पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया

March 11, 2024

दमोह। दमोह (Damoh) जिले के तेजगढ़ (Tejgarh) वन परिक्षेत्र (Jungle area) के अंतर्गत दो अलग- अलग घटनाक्रम सामने आए हैं। पहले घटना में एक मादा भालू (female bear) का शव (dead body) मिला है, जिसके बाद वन विभाग (forests) ने पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं इसी परिक्षेत्र में एक नाबालिग पर सियार ने हमला कर दिया जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। पहली घटना में पारना वीट में यह बुजुर्ग मादा भालू का शव मिला। जिसकी जानकारी तेजगढ़ रेंजर को दी वह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे।


तेजगढ़ रेंजर नीरज पांडे ने बताया कि पारना वीट से वन समिति अध्यक्ष ने जानकारी दी थी। कि पारना वीट के कक्ष क्रमांक 321 में एक भालू मृत अवस्था में पड़ा है, जो काफ़ी बुजुर्ग दिख रहा है। वह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और पशु चिकित्सक से मृत भालू का पोस्टमार्टम कराने के बाद रीति रिवाज़ से अंतिम संस्कार किया गया। भालू मादा की उम्र 22 वर्ष के करीब थी।

सियार के हमले से बालक घायल
तेजगढ़ वन परिक्षेत्र के रहवासी क्षेत्र दिनारी के समीप माझा में सात वर्षीय बच्चे पर एक सियार ने हमला कर दिया और उसकी जांघ में काट लिया। बच्चे की चींख सुनकर परिजन दौड़े तो सियार वहां से भाग गया। घायल अवस्था में बच्चे को जिला अस्पताल लाया गया। यह एक रहवासी क्षेत्र है जहां रहने वाले रवि सिंह आदिवासी के भांजे पर सियार ने हमला किया था। वन विभाग की ओर से एक हजार की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है।

Share:

  • राशिद खान आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार

    Mon Mar 11 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। अफगानिस्तान के कप्तान (Afghanistan captain) राशिद खान (Rashid Khan) आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज (three-match T20 series ) के जरिये प्रतिस्पर्धी क्रिकेट (competitive cricket) में वापसी करने के लिए तैयार हैं। लेगस्पिनिंग ऑलराउंडर पिछले साल नवंबर में 50 ओवर के विश्व कप के बाद से पीठ की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved