
टीकमगढ़। टीकमगढ़ (Tikamgarh) जिला अस्पताल परिसर (Hospital Complex) में पोस्टमार्टम रूम के पास एक नवजात का शव (Dead Body of Newborn) मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस चौकी ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार नवजात का शव बुधवार सुबह किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पोस्टमार्टम रूम के पास फेंक दिया गया है।
आरोपी की तलाश की जा रही है, पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद सब को कब्जे में ले लिया है। जिला चिकित्सालय में स्थित पुलिस चौकी के प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया की जिला अस्पताल में लगे सीसीटीवी से इस मामले का खुलासा होगा। सीसीटीवी खंगाले जाएंगे। उन्होंने बताया कि नवजात को डिब्बे में बंद करके पोस्टमार्टम रूम के पास फेंक दिया गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved