img-fluid

MP: कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना, खंडवा स्टेशन पर एक घंटे खड़ी रही ट्रेन, नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु

May 18, 2025

खंडवा। कामायनी एक्सप्रेस (Kamayani Express) में बम होने की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया। भोपाल के जीआरपी कंट्रोल रूम (Bhopal’s GRP control room) से सूचना मिलने के बाद खंडवा जंक्शन (Khandwa Junction) पर रेलवे अधिकारियों के साथ ही जीआरपी, आरपीएफ और जिला पुलिस के साथ डॉग स्क्वायड ने तलाशी अभियान (Search operation) चलाया। करीब एक घंटे तक चले इस अभियान में किसी तरह की संदिग्ध वस्तु या बम बरामद नहीं हुआ। इसके बाद ट्रेन को अगले स्टेशन की ओर रवाना कर दिया गया।


देश के इकलौते रेलवे के चार जोन को एक साथ जोड़ने वाले खंडवा रेलवे जंक्शन पर शनिवार दोपहर अचानक उस समय हड़कंप मच गया जब यहां से गुजरने वाली कामायनी एक्स्प्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना स्थानीय रेल पुलिस अधिकारियों को मिली। इसके बाद मौके पर रेलवे अधिकारियों के साथ ही जीआरपी, आरपीएफ और जिला पुलिस बल एवं डॉग स्क्वायड ने तलाशी अभियान शुरू किया।

करीब एक घंटे तक चले इस अभियान में किसी तरह की संदिग्ध वस्तु या बम बरामद नहीं हुआ। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना देने के बाद ट्रेन को अगले स्टेशन की ओर रवाना कर दिया गया। बता दें कि ट्रेन में बम होने की सूचना औरंगाबाद से जीआरपी के भोपाल स्थित कंट्रोल रूम को मिली थी। फिर भोपाल से खंडवा जीआरपी को इसकी सूचना दी गई।

मामले की जानकारी देते हुए खंडवा जीआरपी थाना प्रभारी एन पी ठक्कर ने बताया कि दोपहर करीब 12:41 पर भोपाल स्थित जीआरपी कंट्रोल रूम से उन्हें सूचना मिली कि ट्रेन नंबर 01072 (कामायनी एक्सप्रेस) के स्लीपर कोच नंबर S4 या S5 या फिर इसके थर्ड एसी के B4 या B5 में औरंगाबाद से बम होने की सूचना प्राप्त हुई है। इसके साथ ही कंट्रोल रूम से बताया गया था कि यह ट्रेन फिलहाल खंडवा से कुछ दूरी पर स्थित तलवाडिया स्टेशन तक पहुंच चुकी है। कुछ मिनट के बाद खंडवा स्टेशन पर पहुंचने वाली है। इस गाड़ी को खंडवा जीआरपी टीम के साथ चेक करने के निर्देश भोपाल स्थित कंट्रोल रूम से जारी किए गए थे।

थाना प्रभारी ने बताया कि उन्होंने तुरंत जीआरपी के वरिष्ठ अधिकारियों सहित खंडवा पुलिस कंट्रोल रूम को भी इसकी सूचना दी। इसके साथ ही आरपीएफ के थाना प्रभारी संजीव शुक्ला और खंडवा स्टेशन अधीक्षक अरविंद शाहा को भी इस बारे में बताया गया। ट्रेन आने के पहले ही ये सभी अपने स्टाफ सहित मौके पर पहुंच गए। इनके साथ ही जिला पुलिस बल और डॉग स्क्वायड के साथ आरआई अरविंद दांगी भी मौके पर पहुंचे।

सभी ने मिलकर ट्रेन की अंतिम बोगी से शुरू करते हुए इंजन तक पूरी तलाशी ली। हालांकि चेकिंग के दौरान जांच दल को किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु या बम नहीं मिला। रेलवे के स्थानीय अधिकारियों ने तलाशी खत्म होने के बाद बड़े अधिकारियों से चर्चा की। इसके बाद ट्रेन को खंडवा से अगले स्टेशन के लिए रवाना कर दिया गया।

Share:

  • पाक को बेनकाब करने निकला सांसदों का डेलिगेशन; थरूर अमेरिका जाएंगे, सुप्रिया सुले कतर, देखें पूरी लिस्ट

    Sun May 18 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारत सरकार(Government of India) ने ‘ऑपरेशन सिंदूर'(Operation Sindoor) के तहत सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों (All-party delegations)की पूरी सूची जारी कर दी है, जिनका मकसद पाकिस्तान की आतंकवाद में संलिप्तता को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उजागर करना है। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि ये दल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved