img-fluid

मप्र : एनएचएम पेपरलीक मामले में दोनों मास्टरमाइंड दिल्ली से गिरफ्तार

March 10, 2023

ग्वालियर (Gwalior)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में एनएचएम संविदा स्टाफ नर्सिंग भर्ती परीक्षा (NHM Contractual Staff Nursing Recruitment Test) के पेपर लीक मामले (paper leak case) के मास्टरमाइंड पुष्कर पांडे और राजीव नयन मिश्रा (Mastermind Pushkar Pandey and Rajeev Nayan Mishra) को ग्वालियर पुलिस ने गुरुवार रात दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस इन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। मास्टरमाइंड ने पर्चा बनाने वाली एनिमल कंपनी की वेबसाइट हैक कर पर्चा आउट किया था।

अभी तक की पूछताछ में पता चला है कि पुलिस से बचने के लिए आरोपितों ने नई फॉर्च्यूनर कार भी खरीद ली थी। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी।


दरअसल, ग्वालियर के डबरा स्थित टेकनपुर में पिछले महीने 07 फरवरी को एनएचएम संविदा स्टाफ नर्सिंग परीक्षा से पहले पुलिस ने पेपर आउट करने वाले गैंग के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पेपर रद्द कर दिया था। बाद में हाई कोर्ट ने भी आगामी आदेश तक परीक्षाओं पर रोक लगा दी। जांच में पता चला कि आरोपित हाईवे पर स्थित एक होटल से दो से तीन लाख रुपये में नर्सिंग की तैयारी कर रहे छात्रों को आने वाले पेपर के सवाल सॉल्व करा रहे थे।

ग्वालियर क्राइम ब्रांच की टीम को भोपाल में जानकारी मिली कि अमित गहरवार नामक युवक ने फर्जी पंजीयन पर कंपनी रजिस्टर्ड कर खाता खोला था। कंपनी का खाता होने से इसमें 50 लाख रुपये या बड़ी रकम आने पर बैंक से इनकम टैक्स को सूचना नहीं दी जाती थी। खाते का पुलिस को उस समय पता लगा, जब पुलिस पकड़े गए आरोपितों के बैंक खाते खंगाल रही थी। गैंग का मास्टरमाइंड-2 धनंजय पांडे निवासी प्रयागराज यूपी ने अमित के खाते में पांच लाख रुपए ट्रांजैक्शन किए थे। पुलिस ने भोपाल से अमित को हिरासत में लिया। अमित का कहना था कि भोपाल के निशातपुरा में एक कोचिंग के पास वह उसे मिला था। यहां उसने प्रॉपर्टी डीलर बताकर अमित को ऐसा खाता खोलने के लिए कहा था।

ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने गैंग के आठ सदस्यों, जिसमें धनंजय पुत्र सुशील पांडे रानीपुर प्रयागराज उत्तर प्रदेश, रजनीश उर्फ रवि पुत्र रमेश जाट, जोगिंदर पुत्र रामचंद्र जाट निवासी सोनीपत हरियाणा, ऋषिकांत पुत्र रामभरोसे त्यागी महलगांव ग्वालियर, सौरभ पुत्र अवधेश तिवारी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश, मनीष पुत्र शिवकुमार पासवान नालंदा बिहार, विपिन पुत्र वीरेंद्र शर्मा अटेर भिंड, दीपू पुत्र सतराम पांडे निवासी नारायण विहार कॉलोनी थाना गोला का मंदिर ग्वालियर हैं। गुरुवार की रात ग्वालियर पुलिस ने दिल्ली से आरोपित पुष्कर पांडे और राजीव नयन मिश्रा को भी गिरफ्तार कर लिया।

इस संबंध में एएसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि मामले में मास्टरमाइंड पुष्कर पांडेय और राजीव रायन की तलाश में पुलिस की टीम पांच राज्यों के 30 शहरों में दबिश दे चुकी है।

इधर, मामले में कांग्रेस ने भाजपा की शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि मामले में सरकार ने लीपापोती कर दी है। सिर्फ ग्वालियर एसएसपी को कार्रवाई जांच सौंप रखी है। बड़ी जांच एजेंसी को मामला सौंपना चाहिए था। कांग्रेस का आरोप है कि पर्चा लीक कांड की परतें खुलेंगी तो कई अफसर, उनको संरक्षण देने वाले नेता व मंत्रियों के चेहरे भी सामने आएंगे। पुलिस की जांच ग्वालियर तक सिमटकर रह गई है। जो छात्र ईमानदारी से तैयारी कर रहे थे। परीक्षा में पास होने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे थे, उनके साथ धोखा हुआ है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • शुक्रवार का राशिफल

    Fri Mar 10 , 2023
    युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2080, राष्ट्रीय शक संवत-1945 सूर्योदय 06.34, सूर्यास्त 06.10, ऋतु – ग्रीष्म   चैत्र कृष्ण पक्ष तृतीया, शुक्रवार, 10 मार्च 2023 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।   मेष राशि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved