img-fluid

MP : आंगनवाड़ी भर्ती के लिए ली जा रही घूस, मंत्री ने अपनी ही सरकार को घेरा

July 27, 2025

भोपाल. मध्यप्रदेश (MP) सरकार (government) के अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री (minister) नागर सिंह चौहान (Nagar Singh Chauhan) ने अपनी ही सरकार के अन्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होने अपने बयान का वीडियो सोशल मीडिया (Social media) पर पोस्ट किया है और आरोप लगाया है कि महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर भर्ती चल रही है, लेकिन कुछ लोग इसमें पैसे लेकर नौकरी दिलाने का लालच दे रहे हैं जिनसे लोगों को बचना चाहिए. एक मंत्री की ओर से आरोप सामने आने पर कांग्रेस ने अब बीजेपी शासित सरकार पर हमला बोला है.

19,500 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पदों पर चल रही भर्ती
दरअसल, मध्यप्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 19,500 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है. इसे लेकर मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि ‘अलीराजपुर जिले में ये बातें सामने आ रही है और कई लोग दलाली के चक्कर में घूम रहे हैं.’


उन्होंने कहा, ‘मुझे लग रहा है कि कहीं न कहीं विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मिले हुए हैं. ये कहा जा रहा है कि आंगनवाड़ी भर्ती में आपकी नियुक्ति करा दूंगा तो इतनी इतनी राशि दे दो. ये शिकायतें मेरे पास भी बड़ी संख्या आ रही हैं. मैं सभी आवेदनकर्ता बहनों बेटियों से निवेदन करना चाहता हूं कि किसी को भी एक भी पैसा देने की आवश्यकता नहीं है. जिसके नंबर अच्छे होंगे उसी को आंगनवाड़ी की नियुक्ति दी जाएगी.’

कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरा
कैबिनेट मंत्री द्वारा आरोप लगाए जाने पर कांग्रेस ने सूबे की भाजपा सरकार को घेरा है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा है कि अब तो स्वयं बीजेपी सरकार के मंत्री भी मान रहे हैं कि प्रदेश में आंगनवाड़ी भर्तियों में सौदेबाजी हो रही है.

मंत्री नागर सिंह चौहान ने खुद स्वीकार किया कि दलाल और सरकारी कर्मचारी पैसे लेकर नियुक्तियां कराने का दावा कर रहे हैं. यह शर्मनाक है कि महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री निर्मला भूरिया के पड़ोसी जिले में भी यही हाल है. एमपी में 19,504 पदों पर भर्ती हो रही है, जिनमें 2,027 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 17,477 सहायिका के पद शामिल हैं. अगर अलीराजपुर में यह स्थिति है, तो बाकी जिलों में भी यही हो रहा होगा.’

Share:

  • Happy Birthday K S Chithra: आशा-लता नहीं इस सिंगर ने गाए 25,000 से ज्यादा गाने, कहलाईं 'मेलोडी क्वीन ऑफ इंडिया'

    Sun Jul 27 , 2025
    नई दिल्‍ली । जब भी कोई गाना हमारे दिल को गहराई तक छू जाता है, तो हम उसे बस सुनते नहीं बल्कि उसे महसूस करते हैं. कुछ आवाजें ऐसी होती हैं जो भाषा, समय और पीढ़ियों से परे जाकर दिलों तक पहुंचती हैं. ऐसी ही एक जादुई आवाज है मशहूर गायिका के.एस. चित्रा की. उनकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved