
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू हो सकता है। इसके लिए सरकार ने विधानसभा को प्रस्ताव भेजा है। राज्यपाल मंगूभाई पटेल संभवत: सत्र की मंजूरी दे सकते हैं। सत्र में सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट प्रस्तुत करेगी। संसदीय कार्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बजट सत्र लगभग एक माह चलेगा। इसमें बजट प्रस्तुत करने के अलावा नगरीय विकास एवं आवास सहित अन्य विभागों द्वारा संशोधन विधेयक भी प्रस्तुत किए जाएंगे। बजट मार्च में प्रस्तुत होगा। प्रदेश की शिवराज सरकार ने प्रस्ताव में दो तारीखों का सुझाव दिया है। जिनमें पहली तारीख 27 फरवरी से 27 मार्च और दूसरी तारीख 1 मार्च से 29 मार्च रखा गया है। जानकारी के मुताबिक विधानसभा सोमवार को राजभवन को प्रस्ताव भेज सकती है। इस सत्र में करीब तीन लाख करोड़ का बजट आएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved