
बुरहानपुर। मध्य प्रदेश (MP) के बुरहानपुर (Burhanpur) में गणेश विसर्जन (Ganesh immersion) के दौरान एक अद्भुत नजारा (Amazing view) देखने को मिला। शिकारपुरा थाने के पास बालाजी नगर में जैसे ही गणेश जी की प्रतिमा (Ganesha idol) लेकर यात्रा निकली, वैसे ही पास में खड़े नंदी (Bull) ने भगवान गणेश को घुटने (knees) टेक कर प्रणाम किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
गणेश चतुर्थी के मौके पर पूरा देश गणपति बप्पा के रंग में रंगा हुआ था। हर तरफ भक्ति का माहौल था और लोग बड़े ही धूमधाम से बप्पा का विसर्जन कर रहे थे। इसी बीच बुरहानपुर से एक अनोखी घटना सामने आई। इंदौर में रात भर भव्य झांकियां निकाली गई। वहीं थाने के पास भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन करने के दौरान भी दुर्लभ नजारा देखने को मिला।
घुटने टेक कर झुक गए नंदी
जैसे ही गणेश जी की प्रतिमा लेकर भक्त आगे बढ़े तभी पास ही मौजूद नंदी अचानक उनके सामने घुटने टेक कर झुक गए। उनके अभिवादन के इस अंदाज ने लोगों का मन मोह लिया। आसपास खड़े लोग भी जमकर जयकारे लगाने लगे। नंदी को इस तरह घुटने टेक कर प्रणाम करते देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।
जमकर वायरल हो रहा वीडियो
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जैसे ही गणेश जी की प्रतिमा को लेकर ट्रैक्टर ट्रॉली आगे बढ़ते हैं, वैसे ही नंदी झुककर उन्हें प्रणाम करते हैं। इस घटना को देखकर लोग इसे भगवान की लीला बता रहे हैं। वहीं कुछ लोग इसे नंदी की भगवान गणेश के प्रति श्रद्धा और भक्ति मान रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved