
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में संभल सांसद जिया उर रहमान बर्क (MP Zia-ur-Rehman Barq) ने क्रिकेटर सरफराज खान (Cricketer Sarfaraz Khan) को टीम इंडिया में जगह न मिलने पर कहा कि हमारे देश के अंदर खेल के मैदानों की शान किसी एक धर्म से ताल्लुक रखने वाले लोगों ने बढ़ाई हो. ऐसा कभी भी नहीं हुआ है. हर धर्म और जाति के लोग हमेशा से देश के लिए खेला है और कई मौकों पर देश का मान बढ़ाया है.इसमें हमारे मुस्लिम समाज के लोगों का भी हमेशा से रोल रहा है. इसके साथ ही सभी धर्म के लोगों ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है.
बर्क ने कहा कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए कि परफॉमेंस अच्छी हो सिर्फ धर्म के नाम पर उनको हटाना, ये जाहिर तौर पर संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन होगा. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो मैं पार्लियामेंट की स्पोर्ट्स कमेटी का मेंबर हूं, मैं जानने का प्रयास करूंगा कि उनका नाम क्यों हटाया गया है, इसके बारे में जानने की कोशिश करूंगा. अगर उनका स्कोर है तो हमें ऐसे शख्स को टीम में लेना चाहिए, जिनका योगदान और जरूरत टीम में हो. लेकिन, ऐसा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए कि धर्म और जाति के नाम पर किसी को अलग कर दिया जाए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved