img-fluid

MP: CM के कार्यक्रम से लौट रहे जवानों की बस अनियंत्रित होकर पलटी, 31 जवान घायल

May 04, 2024

दतिया: शनिवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम (Chief Minister’s Programs) से ड्यूटी खत्म कर वापस जा रहे 29वीं बटालियन के जवानों की बस का एक्सीडेंट हो गया. हादसा दतिया जिले के भांडेर रोड मोहना हनुमान मंदिर (Mohana Hanuman Temple, Bhander Road, Datia District) के पास हुआ है. यहां जवानों को लेकर आ रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 31 जवान घायल हुए हैं, जबकि 3 की हालत गंभीर है. सभी घायलों का इलाज जारी है.

दतिया पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रियंका मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि 29वीं बटालियन के जवान ड्यूटी से वापस आ रहे थे. अचानक पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. सभी घायलों का इलाज जारी है. दुर्घटना इतनी भीषण थी की बस पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है. बताया जा रहा है कि हादसा शनिवार शाम को करीब 4-5 बजे के बीच हुआ है. सभी जवान भांडेर में आयोजित CM मोहन यादव के कार्यक्रम से चुनावी ड्यूटी खत्म कर लौट रहे थे. इसी दौरान अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया और एक्सीडेंट हो गया.


जानकारी के मुताबिक जब जवानों की बस भांडेर से दतिया लौट रही थी. इस दौरान मोहना हनुमान मंदिर के पास सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने बस को दूसरी तरफ मोड़ दिया. ऐसे में बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त बस करीब 40 जवान सवार थे. इनमें से 31 घायल हुए हैं. वहीं, 3 की हालत गंभीर है. सभी घायल जवानों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

Share:

  • अश्लील वीडियो मामले में SIT का बड़ा एक्शन, प्रज्वल के पिता एचडी रेवन्ना गिरफ्तार

    Sat May 4 , 2024
    नई दिल्ली: सैकड़ों महिलाओं के यौन शौषण के मामले (Hundreds of women were sexually abused) में फंसे पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा के बेटे जेडीएस नेता एचडी रेवन्ना (HD Revanna) को कर्नाटक पुलिस की एसआईटी (Karnataka Police SIT) ने गिरफ्तार कर लिया है. उनसे एक पीड़ित महिला के अपहरण के मामले में पूछताछ की जा रही है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved