
भोपाल। मध्य प्रदेश के विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती खत्म हो गई है। विजयपुर सीट पर सबकी निगाहें टिकी थी। यह कांग्रेस का गढ़ रहा है, जिसे बचाने में पार्टी सफल रही है। रामनिवास रावत कांग्रेस से लगातार जीतते रहे हैं लेकिन बीजेपी में आने के बाद उनकी हार हुई है। लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने पाला बदल लिया था और बीजेपी में शामिल हो गए। इसकी वजह से विजयपुर में उपचुनाव हो रहे हैं। रामनिवास रावत को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है। वहीं, कांग्रेस से मुकेश मल्होत्रा उम्मीदवार हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved