
पन्ना। पन्ना-पहाड़ीखेरा मार्ग (Panna-Paharikhera Road) पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाएं हो रही हैं। ताजा मामला आज फिर सामने आया, जब प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Maha Kumbh) में स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार चालक को झपकी आने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे करीब 10 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार में सवार महिलाओं और पुरुषों सहित 6 लोग घायल हो गए, जिनमें से 2 को गंभीर चोटें आई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे, जो जगात चौकी और कटरा बाजार के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ये सभी प्रयागराज कुंभ से स्नान कर घर लौट रहे थे, तभी सारंग धाम के पास चालक को नींद की झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। फिलहाल सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved