img-fluid

MP: रीवा में चोरहटा के पास गाय से भिड़ी CM मोहन यादव के काफिले की कार, बड़ा हादसा टला

July 22, 2025

रीवा। एमपी (MP) के सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के काफिले के साथ रविवार को एक बड़ा हादसा (Major Accident) टल गया। बताया जाता है कि जब मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) अपने रीवा दौरे पर सड़क मार्ग से जा रहे थे तो मौसम खराब था। इसी दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) के काफिले की एक कार से एक गाय बुरी तरह टकरा गई। इस घटना का वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) में तेजी से वायरल हो रहा है। संयोग अच्छा था कि बड़ा हादसा नहीं हुआ।

यह वीडियो चोरहटा की तरफ का बताया जा रहा। उस समय मुख्यमंत्री मोहन यादव एयरपोर्ट से अपने दिवंगत ससुर को श्रद्धांजलि देने अपनी ससुराल संजय नगर जा रहे थे। हालांकि इस घटना को सुरक्षा में एक बड़ी चूक भी माना जा रहा है। यदि मौसम साफ रहता और काफिले की कार की गति ज्यादा होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।


बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव की ससुराल रीवा में है। हाल ही में उनके ससुर ब्रह्मदीन यादव का निधन यूपी के सुल्तानपुर में हुआ था। उनका अंतिम संस्कार रीवा में किया गया। अपने ससुर के निधन के दौरान मुख्यमंत्री विदेश दौरे पर गए थे। इस वजह से वह उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे। विदेश दौरा समाप्त होने के बाद रविवार को वह दिल्ली से सीधे चोरहटा स्थित रीवा एयरपोर्ट पहुंचे।

इस दौरान जब वह एयरपोर्ट से अपने काफिले के साथ सड़क मार्ग से कार से सुंदर नगर स्थित अपनी ससुराल जा रहे थे। इसी दौरान एक गाय दौड़ती हुई उनके काफिले की एक कार से टकरा गई। वायरल वीडियो में एक पुलिस कर्मी सड़क पर सुरक्षा के लिहाज से खड़ा नजर आ रहा है। लेकिन वह भी कुछ नहीं कर सका इसलिए कि गाय सड़क के दूसरे छोर से काफिले में अचानक तेजी से घुस गई। संयोग अच्छा था कि बड़ा हादसा नहीं हुआ।

Share:

  • MP के मैहर जिले में बड़ा हादसा, खदान के गड्ढे में डूबी दो मासूम बहनें

    Tue Jul 22 , 2025
    मैहर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मैहर जिले (Maihar district) के ग्राम बठिया (Bathia village) में सोमवार सुबह एक हृदयविदारक हादसा हो गया। बारिश के पानी से लबालब भरे एक पुराने खदान के गहरे गड्ढे (Deep Pit) में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पूरे गांव में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved