img-fluid

MP: CBI ने SBI के अधिकारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा, मुद्रा लोन के बदले मांगी थी घूस…

October 13, 2025

भोपाल। सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) (CBI – Central Bureau of Investigation) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी जिले (Sidhi district ) में कार्रवाई करते हुए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एक फील्ड ऑफिसर (State Bank of India (SBI) Field Officer) को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिकारी पर मुद्रा लोन पास करने के बदले घूस मांगने का आरोप है। एजेंसी ने यह कार्रवाई एक शख्स से मिली शिकायत के आधार पर की। जिसमें उसने आरोपी अधिकारी पर मुद्रा लोन देने के बदले कुल राशि का दस प्रतिशत रिश्वत के रूप में मांगने का आरोप लगाया था।


एजेंसी ने इसी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी अधिकारी को रंगेहाथों दबोच लिया। आरोपी ने पीड़ित से 5 लाख रुपए के मुद्रा लोन के बदले 10 प्रतिशत यानी 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। उसी में से 10 हजार रुपए लेने के दौरान एजेंसी ने उसे पकड़ लिया।

शिकायतकर्ता की पत्नी ले रही थी मुद्रा लोन
इस मामले में एक प्रेस नोट जारी करते हुए सीबीआई ने बताया कि इस कार्रवाई को उसने 11 अक्तूबर शनिवार को अंजाम दिया। एजेंसी ने बताया कि उसने शनिवार को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने उसकी पत्नी द्वारा एसबीआई से लिए गए 5,00,000 रुपए के मुद्रा ऋण को पास करने के बदले 10% यानी 50,000 रुपए की रिश्वत देने की मांग की है। हालांकि बातचीत के बाद आरोपी 20,000 रुपए के बदले काम करने के लिए तैयार हो गया।

रिश्वत की आधी रकम लेने के दौरान दबोचा
सीबीआई ने बताया कि इसके उसने जाल बिछाकर आरोपी फील्ड अधिकारी को 11 अक्टूबर को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया और गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद अगले दिन यानी रविवार को आरोपी को विशेष न्यायाधीश, सीबीआई मामले, जबलपुर की अदालत में पेश किया गया। जांच एजेंसी ने बताया कि मामले की जांच के सिलसिले में आपत्तिजनक दस्तावेजों/वस्तुओं की बरामदगी के लिए आरोपी के घर की तलाशी भी ली गई है, साथ ही आगे की जांच भी जारी है।

Share:

  • मिडिल ईस्ट के लिए रवाना हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, इजरायल-हमास में कराएंगे समझौता

    Mon Oct 13 , 2025
    नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump) रविवार देर रात इजरायल (Israel) और मिस्र (Egypt) की यात्रा के लिए रवाना हुए. ट्रंप मिस्र में गाजा शांति समझौते (Gaza Peace Agreement) के हस्ताक्षर समारोह में हिस्सा लेंगे, जहां युद्धविराम और बंदियों की रिहाई का जश्न मनाया जाएगा. इसके साथ ही ट्रंप मिस्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved