
भोपाल। बिजली चोरी रोकने के लिए मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी का बनाया एक कार्टून विवादों (Cartoon Controversy) में आ गया है. इस कार्टून में यमराज और चित्रगुप्त के बीच बताए गए संवाद को लेकर कायस्थ समाज ने आपत्ति जताई है. इस कार्टून (Cartoon) को हिंदू देवी-देवताओं (Hindu God-Goddess) का अपमान बताया गया है. कार्टून में चित्रगुप्त यह कहते हुए दिखाए गए हैं कि बिजली चोरी (Electricity Theft) करने वालों को नर्क में भेजा जाएगा और 440 वोल्ट का करंट दिया जाएगा।
मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी ने अपने फेसबुक वॉल पर यह कार्टून लगाया है. हिंदू मान्यता के अनुसार लोगों के कर्मों का लेखा-जोखा रखने वाले भगवान चित्रगुप्त के सामने लंबी लिस्ट दिखाई गई है जिसका वो अध्ययन कर रहे हैं. इसे देख यम देवता ने चित्रगुप्त से सवाल किया कि चित्रगुप्त इतनी लंबी लिस्ट किसकी है, इसके जवाब में भगवान चित्रगुप्त कहते हैं कि बिजली चोरी करने वालों को नर्क में भेजा जाएगा और करंट दिया जाएगा. इस कार्टून को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्ति जताई जा रही है.
सोशल मीडिया के एक यूजर आदर्श श्रीवास्तव ने लिखा है कि मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी भोपाल द्वारा कायस्थों के आराध्य देव चित्रगुप्त का कार्टून निकालकर उनका घोर अपमान किया गया है. कायस्थ समाज इसकी कड़ी निंदा करता है. तुरंत इस कार्टून को हटाना चाहिए. कोई भी व्यक्ति और संस्था इस प्रकार की भविष्य में गलती न करे. वहीं, एक अन्य यूजर विमल सक्सेना ने लिखा कि इस कार्टून को लेकर प्रदेश भर में ज्ञापन दिया जाएगा, यह समाज के आराध्य देव का अपमान है।
कांग्रेस ने भी बिजली कंपनी के कार्टून पर आपत्ति जताई है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी के कार्टून पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि इसे तत्काल हटाया जाना चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई होना चाहिए।
बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले को लेकर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भी मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी के एमडी के प्रति नाराजगी जताई है और कंपनी के कार्टून को तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved