img-fluid

स्ट्राइक के सबूत मांग विवादों में घिरे सांसद चन्नी, भाजपा ने कांग्रेस को बताया पाकिस्तान-परस्त पार्टी

May 03, 2025

नई दिल्ली. पंजाब (Punjab) के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) और कांग्रेस सांसद (Congress MP) चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने भारत (India) की ओर से पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ की गई ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की सत्यता पर शुक्रवार को सवाल उठाए थे। हालांकि, आलोचना के बाद वह अपने बयान से पीछे हट गए और उन्होंने कहा कि उन्होंने इस संबंध में कोई सबूत नहीं मांगा था। अब भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगने वाले बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कांग्रेस पर भारतीय सेना का मनोबल गिराने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस अब पाकिस्तान परस्त पार्टी बन गई है- भाजपा
शहजाद पूनावाला ने कहा, कांग्रेस अब पाकिस्तान परस्त पार्टी बन गई है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कहते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए… ये बार-बार सेना का मनोबल गिराने की कोशिश करते हैं। पहले राहुल गांधी ने भी सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे… रॉबर्ट वाड्रा और अन्य कांग्रेस नेताओं ने पाकिस्तान को क्लीन चिट दी और हिंदुत्व को दोषी ठहराया। ये हमेशा पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाते हैं। उन्होंने आगे कहा, जब पूरा देश सेना के साथ खड़ा है ताकि आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके, तब कांग्रेस पार्टी सेना का मनोबल गिरा रही है।

क्या कहा था चन्नी ने?
इससे पहले शुक्रवार को चन्नी ने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा था कि 40 भारतीय सैनिक मारे गए थे और जब चुनाव हुए, तो सरकार ने कार्रवाई का दावा किया। कांग्रेस नेता ने कहा था, लेकिन हमने कभी नहीं देखा कि पाकिस्तान में कहां हमले किए गए और कहां लोग मारे गए। अगर कोई हमारे देश में बम फेंके, तो क्या लोगों को पता नहीं चलेगा? उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करने का दावा किया, लेकिन कुछ नहीं हुआ। सर्जिकल स्ट्राइक कहीं नहीं देखी गई और किसी को उसके बारे में पता भी नहीं था।

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने इन हमलों का सबूत मांगा था, चन्नी ने कहा, मैं हमेशा से इसकी (सबूत की) मांग करता रहा हूं। चन्नी के बयान को लेकर उन पर भाजपा द्वारा हमला करने के बाद कांग्रेस नेता ने अपने बयान से पलटते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के संबंध में किसी सबूत की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, मैंने पहले भी कहा है कि दुख की इस घड़ी में कांग्रेस पार्टी सरकार के साथ खड़ी है। अगर सरकार उनकी (पाकिस्तान की) जल आपूर्ति बाधित करती है या कोई भी अन्य कार्रवाई करती है, तो हम चट्टान की तरह उसके साथ खड़े हैं।
ये भी पढ़ें: गोवा: धार्मिक यात्रा के दौरान भगदड़, छह लोगों की मौत, 30 श्रद्धालु घायल; पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे CM सावंत

कांग्रेस पर बरसे सिरसा
दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने चन्नी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि यह गांधी परिवार की “घटिया मानसिकता” को दर्शाता है। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने फिर से भारतीय वायुसेना पर सवाल उठाया है। पूर्व पंजाब सीएम चन्नी ने एक बार फिर कहा है कि उन्हें सर्जिकल स्ट्राइक पर विश्वास नहीं है और वे सबूत चाहते हैं। कांग्रेस, गांधी परिवार और राहुल गांधी की कैसी मानसिकता है कि ये बार-बार सेना और वायुसेना पर सवाल उठाते हैं?”

उन्होंने आगे कहा, पाकिस्तान खुद कह रहा है कि भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक में भारी नुकसान पहुंचाया… चन्नी ने फिर से वही गंदी राजनीति और गंदी मानसिकता दिखाई है, जो सेना पर सवाल उठाती है और उनका मनोबल गिराती है। मैं इसकी निंदा करता हूं।

Share:

  • 1000 madrasas closed, children being trained in dressing wounds and carrying stretchers... Panic in PoK due to fear of India!

    Sat May 3 , 2025
      Srinagar: More than 1,000 madrasas have been closed in Pakistan-occupied Kashmir until further notice due to the possibility of military action by India. On April 22, 26 tourists were shot dead by Pakistan-backed terrorists in Pahalgam, Jammu and Kashmir. India has vowed to take revenge for this attack, for which various steps are being […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved