img-fluid

MP : लड़की का पीछा करना युवक को पड़ा भारी, हथौड़े और लोहे के डंडे से जमकर हुई धुनाई

July 29, 2025

इंदौर. इंदौर (Indore) जिले की महू तहसील (Mhow Tehsil) के ग्राम हरसोला से एक तालिबानी (Taliban) हरकत सामने आई है. यहां प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक (young man) की लड़की के घरवालों ने सरेआम पिटाई कर दी. यह घटना गुरुवार को हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.


घटना किशनगंज थाना क्षेत्र की है, पुलिस के अनुसार, युवक गांव की एक लड़की का पीछा करता था और उसे परेशान करता था. इसी बात से नाराज होकर लड़की के दो भाइयों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई का यह वीडियो जब वायरल हुआ तो पुलिस तक मामला पहुंचा.

प्रेम प्रसंग को युवक की पिटाई
वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो युवक मिलकर एक युवक को बुरी तरह पीट रहे हैं. किशनगंज पुलिस ने वीडियो और शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है.

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
इस मामले में एडिशनल एसपी रुपेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक युवक की पिटाई हो रही है. इस संबंध में शिकायत मिली है और पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कानून को हाथ में न लें और इस तरह की घटनाओं से बचें.

Share:

  • चीन में घातक हमले की खबरों को दबाया जा रहा, लोग उठाने लगे आवाज

    Tue Jul 29 , 2025
    वीजिंग। चीन (China) में लोगों पर घातक हमलों की कवरेज दबाने के आरोप लगे हैं। इसे लेकर शिकायत बढ़ती जा रही है। पिछले महीने के अंत में बीजिंग (Beijing) के बाहरी इलाके में स्कूल के पास कार ने बच्चों को टक्कर मार दी। पुलिस के बयान में कहा गया कि 35 साल के ड्राइवर ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved