img-fluid

MP : छिंदवाड़ा में लाउडस्पीकर से हो रहा था शराब बेचने का प्रचार, पुलिस ने जब्त किया ऑटो

April 22, 2022

छिंदवाड़ा । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा जिले (Chhindwara District) में शराब बेचने (sell alcohol) की प्रतिस्पर्धा इतनी ज्यादा हो गई है कि शराब बेचने के लिए प्रचार वाहन (promotional vehicle) का ही इस्तेमाल किया जाने लगा है। छिंदवाड़ा की लोधीखेड़ा इलाके की सौंसर पुलिस ने ऐसे ही एक प्रचार वाहन को जब्त किया है।


जिले के लोधीखेड़ा स्थित शासकीय शराब दुकान के ठेकेदार ने शराब बेचने का नया तरीका अपनाया है। इसके लिए ठेकेदार ने आबकारी नियमों को भी ताक पर रखने में कोई गुरेज नहीं किया। शराब ठेकेदार द्वारा अपनी दुकान और उसमें बिक रही सस्ती शराब का प्रचार आटो पर लाउडस्पीकर लगाकर किया गया। संतारांचल के सौसर समेत अन्य क्षेत्रों में इस तरह का प्रचार किया जा रहा था, जिसके बाद पुलिस ने वाहन अपनी हिरासत में ले लिया।

ठेकेदार पर होगा ऐक्शन
नियम विरुद्ध इस प्रकार के प्रचार के लिए बाकायदा ऑटो पर प्रचार किया गया कि 130 का क्वॉटर, 50 का प्लेन, 70 का मसाला। लोधिखेड़ा में ‘महाराष्ट्र से सस्ता पेट्रोल’ के बाद ‘महाराष्ट्र से सस्ती शराब’ का घोष किया जा रहा था। सूचना पर सौंसर पुलिस ने प्रचार वाहन को हिरासत में ले लिया है। सौंसर थाना प्रभारी रघुनाथ खातरकर ने बताया कि प्रचार वाहन को जब्त कर आबकारी विभाग को सौंपा गया है। आबकारी विभाग के अनुसार शराब का प्रचार प्रसार पूर्णतः प्रतिबंधित है, शराब ठेकेदार पर आबकारी विभाग चेतावनी के साथ ही अधिनियम के तहत कार्रवाई करेगा।

Share:

  • LIC के IPO पर पर रूस-यूक्रेन युद्ध का साया, जानिए वजह

    Fri Apr 22 , 2022
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved