
भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) के एक निजी स्कूल में 6वीं की एक छात्रा ने स्कूल बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर से छलांग लगा दी. ऊंचाई से गिरने से उसके हाथ और पैर में फ्रैक्चर आए हैं. घटना सुबह करीब 7:30 बजे हुई, छात्रा स्कूल में परीक्षा देने पहुंची थी. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें वह छलांग लगाते हुए नजर आई है. छात्रा का इलाज जारी है, फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि परीक्षा शुरू होने से पहले छात्रा अचानक फर्स्ट फ्लोर से नीचे कूद गई. इस घटना से स्कूल में अफरा-तफरी मच गई और बच्चे डर गए. शिक्षकों ने तुरंत छात्रा को संभाला और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि उसके हाथ पैर में फैक्चर हुआ है. उसकी हालत खतरे से बाहर है. गोविंदपुरा पुलिस स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज जांच रही है. पुलिस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि छात्रा, उसके परिवार और सहपाठियों से पूछताछ के बाद ही घटना के पीछे का वास्तविक कारण सामने आएगा. मामले की जांच की जा रही है.
इस घटना की जानकारी पुलिस को स्कूल प्रबंधन ने ही दी. मौके पर पहुंची गोविंदपुरा पुलिस ने घटना स्थल का जायला लिया और सीसीटीवी फुटेजी जांच शुरू कर दी. एक सीसीटीवी कैमरे में छात्रा कैद हो गई, जिसमें वह खुद छलांग लगाते हुए दिखाई दे रही है. स्कूल प्रशासन ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved