img-fluid

MP के CM मोहन यादव बोले- ‘हिंदू आतंकवाद’ शब्द गढ़ने के लिए माफी मांगे दिग्विजय सिंह..

August 01, 2025

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) और भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की वरिष्ठ नेता उमा भारती (Senior leader Uma Bharti) ने 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में अदालत के फैसले का बृहस्पतिवार को स्वागत किया और कहा कि कांग्रेस नेताओं, खासकर दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) को ‘हिंदू आतंकवाद’ का विमर्श गढ़ने और ‘संतों’ को बदनाम करने के लिए माफी मांगनी चाहिए।


ठोस सबूत नहीं होने पर हुए बरी
महाराष्ट्र के मालेगांव में 2008 में हुए बम विस्फोट से संबंधित मामले में एक विशेष अदालत ने भाजपा की पूर्व सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित समेत सभी सातों आरोपियों को बृहस्पतिवार को बरी करते हुए कहा कि उनके खिलाफ कोई ‘विश्वसनीय और ठोस सबूत’ नहीं हैं। इस विस्फोट में छह लोगों की जान गई थी।

क्या बोले मुख्यमंत्री मोहन यादव
मुख्यमंत्री यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, सत्यमेव जयते…मालेगांव विस्फोट प्रकरण में सभी आरोपियों का निर्दोष सिद्ध होना कांग्रेस की संकुचित मानसिकता पर करारा प्रहार है। उन्होंने कहा कि ‘हिन्दू आतंकवाद’ जैसे विमर्श गढ़ने वाली कांग्रेस को सदैव याद रखना चाहिए कि हिन्दू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता। यह निर्णय सनातन धर्म, साधु-संतों एवं भगवा को अपमानित करने वाले लोगों को करारा जवाब है। कांग्रेस को सभी सनातनियों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

क्या बोलीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती
मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि आज साध्वी प्रज्ञा निर्दोष साबित हुई है। उन्होंने उन्हें बधाई दी एवं न्यायालय का अभिनंदन किया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, इस मामले में भगवा आतंकवाद की परिभाषा गढ़ी गई, जिसके जनक दिग्विजय सिंह थे और वह राहुल गांधी के इशारे पर यह काम कर रहे थे।

पूरी दुनिया में हिन्दुत्व को बदनाम करने के लिए इस्लामिक आतंकवाद के मुकाबले में भगवा आतंकवाद शब्द गढ़ा गया और इसे प्रमाणित करने के लिए बेकसूर लोगों को शिकार बनाया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि इस मामले के सारे आरोपी तो बरी हो गए लेकिन जिन्होंने ‘भगवा आतंकवाद’ शब्द गढ़ा था, उनके खिलाफ क्या कार्रवाई होगी।

विधायक रामेश्वर शर्मा ने क्या कहा
मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व प्रोटेम स्पीकर और विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि अदालत के फैसले से कांग्रेस और उसके वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की ‘रणनीति’ फिर देश के सामने आई है और स्पष्ट हुआ है कि हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता। उन्होंने विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस्लामिक आतंकवाद पर पर्दा डालने के लिए कांग्रेस ने जानबूझ कर हिंदू आतंकवाद शब्द गढ़ा। हिंदू न कभी आतंकवादी था, न है और न होगा। दिग्विजय सिंह समेत पूरी कांग्रेस को हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए।’’

Share:

  • Malegaon blast: फैसले के खिलाफ अपील करें... CM के 'भगवा आतंकवाद' वाले बयान पर भड़के NCP-SP नेता

    Fri Aug 1 , 2025
    नई दिल्‍ली । मालेगांव ब्लास्ट मामले(Malegaon blast case) में कोर्ट(Court) के फैसले को लेकर पूरे देश में बयानबाजी(Rhetoric) जारी है। सभी आरोपियों को बरी किए जाने के बाद सीएम फडणवीस के भगवा कभी आतंकवाद नहीं था वाले बयान को लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है। एनसीपी शरद गुट का कहना है कि एक मुख्यमंत्री ऐसा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved