
भोपाल में 57 केन्द्रों पर 20 हजार 765 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
भोपाल। पूर्ण निष्पक्षता और आयोग के निर्देशानुसार यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा (UPSC preliminary exam) सम्पन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। यह निर्देश भोपाल संभाग के आयुक्त कवीन्द्र कियावत (Divisional Commissioner Kavindra Kiyawat) ने शुक्रवार को ब्रीफिंग के दौरान संबंधित अधिकारियों एवं 57 केन्द्रों के लोकल इंस्पेक्टिंग अधिकारियों (आईएलओ) को दिये। उन्होंने कहा कि सभी अपने अपने केन्द्रों की बैठक व्यवस्था, सुरक्षा एवं अपने अधीनस्थ स्टाफ की ब्रीफिंग एक दिन पूर्व ही सुनिश्चित करें।
संभागायुक्त कियावत स्वयं परीक्षा केन्द्रों का परीक्षा के एक दिन पूर्व निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी आईएलओ निर्देश पुस्तिका का अच्छे से अध्ययन कर अपने स्टाफ को अच्छे से ब्रीफिंग सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार का संशय होने पर आयोग के कंट्रोल रूम से सहयोग लें।
उल्लेखनीय है कि यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 को दो सत्रों में आयोजित होगी। परीक्षा प्रथम सत्र प्रात: 9:30 बजे से 11:30 एवं द्वितीय सत्र दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित होगी। भोपाल में इस परीक्षा में 57 केन्द्रों में 20 हजार 765 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
इसी संबंध में पशुपालन संचालनालय के सभाकक्ष में शुक्रवार को सभी केन्द्रों परीक्षा केन्द्रों के आइएलओ की ब्रीफिंग की गई। इस अवसर पर अपर आयुक्त उषा परमार, आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र धनराजू एस, एडीएम विकास मिश्रा, एसपी सांई कृष्णा, यूपीएस आयोग से आए अधिकारी पीपीएस राजीव एवं एएसओ करिश्मा, उपायुक्त किरन गुप्ता तथा 57 एल आई ओ उपस्थित थे।
पीपीटी के माध्यम से निर्देशों की जानकारी दी गई। सभी केन्द्रों पर बैठक व्यवस्था, कोरोना गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करें। हर केन्द्र पर 2-2 महिला पुरुष कांस्टेबल हों। परीक्षा के समय के 20 मिनट पूर्व प्रवेश करना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थी का आई कार्ड लाना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थी को अपने साथ मोबाइल, ब्लूटूथ सहित अन्य कोई गजेट लाना निषेध होगा। हर परीक्षा केन्द्र पर कम तीव्रता का जैमर लगाया जाएगा। परीक्षा केन्द्र को पूर्ण रूप से सेनेटाइज किया जाएगा। परीक्षा केन्द्रों पर कुल परीक्षार्थियों का 20 प्रतिशत संख्या में मास्क रखना होंगे। परीक्षा पश्चात निर्देशानुसार आंसरशीट को पैक कर पोस्ट आफिस पहुंचाना अनिवार्य है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved