
भोपाल। नए साल के पहले दिन मध्य प्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) ने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने भोपाल के निकट कोड़िया देवका गांव पहुंचकर ‘गांव चलो-बूथ चलो’ अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने खुद गांव कमेटी का गठन किया और ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित किया।
अभियान के तहत पूरे प्रदेश में हर गांव और पंचायत स्तर पर कांग्रेस कमेटियों का गठन किया जाएगा। इसका उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में पार्टी की पकड़ को मजबूत करना और आगामी चुनौतियों के लिए संगठन को तैयार करना है। जीतू पटवारी ने कहा कि यह अभियान 1 जनवरी से शुरू होकर आने वाले महीनों में पूरे प्रदेश में फैलेगा, ताकि हर बूथ और हर गांव तक कांग्रेस की पहुंच सुनिश्चित हो सके।
पटवारी ने कोड़िया गांव में ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और पार्टी की नीतियों से अवगत कराया। इसके बाद वे दूसरे गांवों में भी जाएंगे। कांग्रेस नेताओं का दावा है कि इस अभियान से पार्टी ग्रामीण क्षेत्रों में नई ऊर्जा के साथ उभरेगी। प्रदेश कांग्रेस की हालिया बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार, संगठन का पुनर्गठन वार्ड, पंचायत और मंडल स्तर तक किया जाएगा। यह कदम पार्टी को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved