
भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में इस समय सियासी घमासान मचा हुआ है. प्रदेश के जनजातीय मंत्री विजय शाह (Minister Vijay Shah) ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी की थी तो वहीं डिप्टी सीएम के बयान का भी विरोध हो रहा है. इस मामले को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमला कर रही है. पूरे प्रदेश में कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी बीच एक घटनाक्रम घट गया है जिससे कांग्रेस पर बीजेपी ने हमला कर दिया है. बीजेपी ने कांग्रेस की देशभक्ति पर सवाल खड़े किए है.
दरअसल, सेना के सम्मान में आयोजिक एक कार्यक्रम में वंदे मातरम् गायन हुआ, लेकिन वहां मौजूद कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद चुपचाप खड़े रहे. उन्होंने राष्ट्रगीत नहीं गाया. राष्ट्रगीत नहीं गाने पर बीजेपी ने उन्हें आड़े हाथों लिया, इसके साथ ही कांग्रेस नेताओं की देशभक्ति पर भी सवाल खड़े किए.
विधायक आरिफ मसूद ने अपने निवास पर सेना के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया था. इसमें “वंदे मातरम्” का गायन हुआ, लेकिन कांग्रेस विधायक ने राष्ट्रगीत नहीं गाया. इस पर बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने सवाल उठाया है. उन्होंने अपने एक्स हेंडल पर घटना का वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि इससे कांग्रेस का असली चेहरा फिर सामने आ गया है. कांग्रेस के लिए देशभक्ति महज दिखावे भर की ही है, उन्हें राष्ट्रगीत से परहेज़ है.
उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और मंत्री विजय शाह के विवादास्पद बयानों के लिए एमपी कांग्रेस दोनों की खिलाफत करते हुए इस्तीफे मांग रही है. पूरे प्रदेश में मंत्रियों के पुतले फूंके जा रहे हैं. पिछले तीन दिनों कांग्रेस नेता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि विजय शाह पर हाईकोर्ट ने एक्शन लेते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी, इस मामले की सुनवाई अब सुप्रीम कोर्ट में होनी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved