img-fluid

PM मोदी से मिलना चाहते हैं MP के कांग्रेस विधायक, जानिए वजह

February 16, 2025

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस के विधायकों (Congress legislators) के एक प्रतिनिधिमंडल ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में पीएम मोदी के भोपाल दौरे पर उनसे मुलाकात की मांग की गई है. उनका कहना है कि वे बैठक में राज्य की समस्याओं से उन्हें अवगत कराना चाहते हैं. यह जानकारी विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने दी.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उमंग सिंघार ने रविवार को बताया कि कांग्रेस विधायक 24 फरवरी को पीएम मोदी के भोपाल दौरे पर उनसे मिलना चाहते हैं.उमंग सिंघार ने कहा कि मध्य प्रदेश पिछले कुछ वर्षों से कई तरह की समस्याओं और अव्यवस्था से जूझ रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के सामने लोगों की चिंताओं और विकास संबंधी मुद्दों को तत्काल रखने की जरूरत है. पीएम मोदी 24 फरवरी को दो-दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने के लिए भोपाल आ रहे हैं.


मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर रहा है. सीएम मोहन यादव का कहना है कि उनकी सरकार का मुख्य फोकस शहरी विकास पर है. उन्होंने कहा कि औद्योगिक निवेश और रणनीतिक नवाचार के वैश्विक केंद्र के रूप में मध्य प्रदेश उभर रहा है. यह समिट अपने औद्योगिक विजन के कारण भी सुर्खियों में है.

इस समिट का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. पहली बार है जब भोपाल में इसका आयोजन हो रहा है. सीएम मोहन यादव ने बताया कि सरकार 20 से अधिक नीतियों को पेश कर रही है जिससे निवेशकों को हर क्षेत्र में स्पष्ट रणनीति और अवसर की तस्वीर नजर आएगी. उन्होंने बताया कि आईटी, कपड़ा, फार्मा, ईवी, अक्षय ऊर्जा और ऑटोमोबाइल के लिए अलग-अलग सत्र आयोजित किए जाएंगे. बता दें कि पीएम मोदी समिट से एक दिन पहले बागेश्वर धाम भी जाएंगे.

Share:

  • नई दिल्ली स्टेशन पर हुए हादसे में श्रद्धालुओं की मौत पर संवेदनाएं व्यक्त कीं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने

    Sun Feb 16 , 2025
    नई दिल्ली । दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Former Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने नई दिल्ली स्टेशन पर हुए हादसे में श्रद्धालुओं की मौत पर (On the Death of Devotees in the accident at New Delhi Station) संवेदनाएं व्यक्त कीं (Expressed Condolences) । दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved