
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में फसलों के दामों को लेकर तीन दशक से लगातार राजनीति होती आ रही है. ऐसे में इस बार भी सरकार (Goverment) के फैसले पर कांग्रेस (Congress) ने आपत्ति जताई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने गेहूं (Wheat) की खरीदी 2600 रुपये प्रति क्विंटल और धान के उपार्जन पर 4000 रुपये खाते में डालने का ऐलान किया है. ऐसे में अब इस फैसले पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने कहा कि किसानों के साथ धोखा हो रहा है और विधानसभा में पूरे मामले को उठाया जाएगा.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, “2600 रुपये दाम काफी कम है. वर्तमान में लागत बढ़ गई है. किसानों के लिए 2600 रुपये क्विंटल घाटे का सौदा है. वर्तमान में बीज, खाद, कीटनाशक और डीजल के दाम आसमान पर है. ऐसी स्थिति में गेहूं के दाम 3000 रुपये से ऊपर होना चाहिए. सरकार अपने वादे से मुकर रही है. इसे लेकर विधानसभा में सवाल उठाए जाएंगे.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved