
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) में प्रवक्ताओं के चयन (selection of spokespersons) के लिए टैलेंट हंट का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए पार्टी ने 11 सदस्यीय टैलेंट हंट समिति (11-member talent hunt committee) बनाई है। जिसमें कई युवा चेहरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। लेकिन मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक का नाम सूची से गायब है। जिससे संगठन में चर्चा तेज हो गई है। वहीं कांग्रेस मीडिया प्रमुख को चेयरमैन न बनाने पर सवाल उठ रहे है।
एमपी कांग्रेस ने ‘टैलेंट हंट समिति’ को लेकर पत्र जारी किया है। जिसमें लिखा है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय जीतू पटवारी जी के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत प्रदेश प्रवक्ताओं के चयन हेतु “टैलेंट हंट” कार्यक्रम के संचालन के लिए 11 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। इस समिति का उद्देश्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से योग्य, प्रभावी और जनसंवेदनशील प्रवक्ताओं का चयन करना है, ताकि कांग्रेस पार्टी के विचार, नीतियां और जनता के मुद्दों को सशक्त ढंग से जनता के बीच प्रस्तुत किया जा सके। समिति में निम्नलिखित सदस्यों को शामिल किया गया है.
अध्यक्ष
अभय तिवारी, प्रभारी मीडिया एवं कम्युनिकेशन
सदस्य
अवनीश भार्गव, अध्यक्ष सेवा दल
यश घनघोरिया, अध्यक्ष युवक कांग्रेस
रीना बोरीसी, अध्यक्ष महिला कांग्रेस
आयुषतोष चौकसे, अध्यक्ष भारतीय छात्र संगठन
महेंद्र जोशी, प्रभारी प्रशिक्षण कार्यक्रम
मेघा परमार, अध्यक्ष बाल कांग्रेस
अभिनव बारोलिया, प्रवक्ता
मिथुन अहिरवार, प्रवक्ता
राहुल राज, प्रवक्ता
आनंद जाट, प्रवक्ता
PCC चीफ ने कही ये बात
इस अवसर पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि “कांग्रेस संगठन में प्रतिभाशाली और विचारशील साथियों को उचित अवसर देना हमारा संकल्प है। यह ‘टैलेंट हंट’ अभियान कांग्रेस के भविष्य के प्रवक्ताओं को पहचानने और उन्हें मंच देने का एक सशक्त माध्यम बनेगा।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved