img-fluid

MP कांग्रेस भितरघातियों को जिला और ब्लॉक स्तर में करेगी चिन्हित, राहुल गांधी 3 जून को आएंगे

May 29, 2025

भोपाल। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 3 जून को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दौरे पर रहेंगे। वे संगठन सृजन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। भोपाल में एआईसीसी ऑब्जर्वर को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी के दौरे को लेकर कांग्रेस (Congress) तैयारी में जुट गई है। राहुल गांधी के दौरे को लेकर मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar) गुरुवार को पीसीसी में प्रेस वार्ता कर बताया कि भितरघातियों को ब्लॉक और जिला स्तर पर चिन्हित कर बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। राहुल गांधी जी की सोच है कि जो जमीन पर पार्टी के लिए काम करता है उसको सम्मान मिलना चाहिए।

सिंघार ने कहा है कि पार्टी कांग्रेस में रहकर बीजेपी का काम करने वाले भितरघातियों को चिन्हित करेगी। भितरघातियों को ब्लॉक और जिला स्तर पर चिन्हित कर बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। पार्टी से जुड़े लोगों को आगे बढ़ाया जाएगा। कई कांग्रेस के कार्यकर्ता असमंजस की स्थिति में है, उनको न्याय दिलाने का काम किया जाएगा।

सिंघार ने कहा कि राहुल गांधी जी की सोच है कि जो जमीन पर पार्टी के लिए काम करता है उसको सम्मान मिलना चाहिए। 3 तारीख को राहुल गांधी भोपाल आ रहे है। आईसीसी पर्यवेक्षक, प्रदेश कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों के साथ संवाद करेंगे। इससे पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल होगा। वहीं उन्होंने बताया कि 3 जून को राहुल गांधी पीसीसी पर्यवेक्षकों की सूची जारी करेंगे।


इधर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि ‘संगठन सर्जन शुभारंभ : अब वह बहुप्रतीक्षित क्षण आ गया है जब आदरणीय राहुल गांधी जी मध्यप्रदेश में कांग्रेस संगठन के नवसर्जन की आधारशिला रखेंगे। आगामी 3 जून 2025 को, भोपाल में AICC द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक (ऑब्जर्वर), प्रदेश कार्यकारिणी, प्रदेश कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति तथा सभी जिला अध्यक्षों के साथ संवाद कर इस अभियान का औपचारिक शुभारंभ किया जाएगा। यह आयोजन संगठनात्मक पुनर्गठन और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा, जो आगामी समय में पार्टी को नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करेगा।

हर जिले की विधानसभाओं के नेताओं से रायशुमारी कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। कांग्रेस के देश के बड़े नेताओं को मध्यप्रदेश के एक-एक जिले की संगठन को सृजन करने की जिम्मेदारी मिली है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत गुजरात के बाद मध्य प्रदेश और हरियाणा में संगठन में बदलाव होगा। AICC के एक ऑब्जर्वर के साथ पीसीसी से तीन ऑब्जर्वर नियुक्त किए जाएंगे।

Share:

  • महाराष्ट्र में 30 मई से होने वाली कथा अब सीहोर में होगी, पंडित प्रदीप मिश्रा ने इस वजह से लिया फैसला

    Thu May 29 , 2025
    सीहोर। भागवत भूषण परम पूज्य पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) की भागवत कथा (Bhagwat Katha) श्रवण करने और एक झलक देखने लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। पंडित मिश्रा की कथा का उनके अनुयायी और भक्त बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं। 30 मई से 5 जून तक महाराष्ट्र (Maharashtra) के लातूर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved