img-fluid

MP कफ सिरप कांड, नागपुर पहुंचे उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, 4 बच्चों की हालत गंभीर

October 08, 2025

छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा (Chhindwara) में कफ सिरप से हुई बच्चों की मौतों को लेकर हड़कंप मचा हुआ है. अब तक इस घटना में 20 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि कुछ बच्चे अभी नागपुर में भर्ती हैं, जिनसे मिलने के लिए एमपी के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला (Rajendra Shukla) पहुंचे. उन्होंने पीड़ित बच्चों का हालचाल जाना और उनके परिजनों से भी मुलाकात की है. इस दौरान राजेंद्र शुक्ला ने बताया ‘वे नागपुर अस्पताल में भर्ती बच्चों से मिले हैं, उनके मुताबिक 4 बच्चों की हालत अभी भी नाजुक है, जबकि 1 बच्चे की तबीयत में सुधार देखने को मिला है.’ डॉक्टरों को इस मामले में पूरी तरह से सर्तकता बरतने को कहा है.

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि अब तक 20 बच्चों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, वहीं बाकी बच्चों को 24 घंटे डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में रखा गया है. आईएमए की हड़ताल की चेतावनी पर उन्होंने कहा कि उन्होंने डॉक्टर समुदाय से बात की है और उन्हें हड़ताल पर न जाने की अपील की है. हालांकि डॉक्टर समुदाय ने 1 घंटे का समय मांगा है और कहा है कि वे अपने प्रांतीय और राष्ट्रीय अध्यक्षों से चर्चा के बाद निर्णय लेंगे. बता दें कि डॉक्टरों पर हुए एक्शन के बाद डॉक्टरों ने भी हड़ताल पर जाने का ऐलान किया था, ऐस में एमपी में स्वास्थ्य संकट गहरा सकता था, ऐसे में सरकार ने डॉक्टरों से बातचीत करने की बात कही है.


डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि उन्होंने सभी बच्चों के परिजनों से भी बातचीत की है और उन्हें हिम्मत रखने की बात कही है. क्योंकि सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवारों के साथ है. बच्चों को बेहत इलाज दिलाने के लिए डॉक्टरों से भी चर्चा की गई है, इसके अलावा सरकार की तरफ से ही पीड़ित बच्चों के इलाज का खर्चा उठाया जाएगा. बच्चों के पूरी तरह से ठीक होने तक लगातार उनकी मॉनिटरिंग की जाएगी और सख्ती से काम किया जा रहा है. राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि सीएम मोहन यादव इस मामले में पूरी तरह से गंभीर और यह मुद्दा अत्यंत संवेदनशील है. इसलिए मामले में दोषियों पर भी लगातार कार्रवाई हो रही है.

बता दें कि इस घटना में अब तक 20 बच्चों की मौत हो चुकी है, वहीं मध्य प्रदेश से लेकर कफ सिरप बनाने वाली तमिलनाडू की कंपनी तक एक्शन दिख रहा है. फिलहाल नागपुर में भर्ती 4 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इसके अलावा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी पीड़ित बच्चों के परिजनों से मिलने के लिए छिंदवाड़ा आएंगे. यह मामला गर्माता जा रहा है.

Share:

  • MP Cough Syrup Scandal: Deputy Chief Minister Rajendra Shukla Arrives in Nagpur, 4 Children in Critical Condition

    Wed Oct 8 , 2025
    Chhindwara: There is an uproar in Chhindwara over the deaths of children due to cough syrup. So far, 20 children have died in this incident, while some are still hospitalized in Nagpur. MP Deputy Chief Minister and Health Minister Rajendra Shukla visited them. He inquired about the well-being of the affected children and met with […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved