img-fluid

MP: दिवाली की रात सड़क पर खड़ी कार में मिली दंपति की लाश, जानिए क्या है मामला

November 06, 2021

देवास। देवास (Dewas) में दिवाली की रात एक सनसनीखेज वाकया हुआ। यहां एक कार में दंपति की लाश (couple dead in car) मिली। पत्नी का गला चाकू से रेत कर दिया गया था और ड्राइविंग सीट पर पति की लाश पड़ी थी। मृतक एक सरकारी स्कूल में शिक्षक (teacher in government school) था। पुलिस का कहना है ये मामला हत्या (Murder) के बाद आत्महत्या (Suicide) का लग रहा है, क्योंकि कार में जहर के दो पाउच मिले हैं।

देवास बायपास स्थित विजयागंज मंडी सर्विस रोड पर कार खड़ी हुई थी। उसमें ड्राइविंग सीट पर पति और बगल की सीट पर महिला की लाश थी। पत्नी का चाकू से गला काटा गया था और पति निढाल पड़ा था। इनकी शिनाख्त चंद्रशेखर मंडलोई और उनकी पत्नी अलका के तौर पर हुई। दोनों की उम्र 38 और 35 साल थी। मृतक दंपति का 14 साल का एक बेटा है।


कार में पड़ी थीं लाश
मंडलोई दंपति चिड़ावद में अपने घर से दीपावली की शाम खरीददारी करने देवास के लिए निकले थे, लेकिन दोनों अपनी कार में देवास बायपास स्थित विजयागंज मंडी सर्विस रोड पर मृत अवस्था में मिले। थाना बैंक नोट प्रेस से मिली जानकारी के मुताबिक रात के करीब 12 बजे डायल हंड्रेड ने गश्त के दौरान एक कार क्रमांक एमपी 41 सीबी 3514 विजया गंज मंडी बायपास सर्विस रोड पर खड़ी देखी। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें ड्राइविंग सीट पर एक पुरुष और साइड की सीट पर एक महिला की लाश दिखी। महिला का शरीर चाकू से गुदा हुआ था. पुरुष ड्राइविंग सीट पर निढाल पड़ा था. कार में सल्फास के दो खाली पाउच और चाकू पड़ा था।

पत्नी का गला रेत
पहली नजर में ऐसा लगता है कि पति चंद्रशेखर ने हत्या के बाद आत्महत्या की है। पत्नी का गला चाकू से रेता गया है और फिर पति ने संभवत: जहर खाया है। मृतक चंद्रशेखर मंडलोई रणायर के शासकीय स्कूल में शिक्षक था। दो महिने पहले ही वो मक्सी से अपने परिवार सहित चिड़ावद में किराये के मकान में रहने आए थे। मृतक दंपति का 14 साल का एक बेटा है।

कार से सल्फास के पाउच बरामद
देवास एसपी डॉ शिवदयाल सिंह ने बताया कि पहली नजर में मामला सुसाइड का लग रहा है। महिला की हत्या कर दी गई है और पुरुष ने जहरीला पदार्थ खाया जिसके चलते दोनों की मौत हो गई। इस मामले में और जांच की जा रही है। पुलिस ने कार में से सल्फास के दो पाउच और एक चाकू बरामद किया है।

Share:

  • WhatsApp ने लॉन्च किया मल्टी-डिवाइस फीचर, अब 4 डिवाइस में चलेगा

    Sat Nov 6 , 2021
    नई दिल्ली। व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए नए-नए अपडेट लाता रहता है, अब कंपनी ने मल्टी-डिवाइस फीचर लॉन्च(Multi-device feature launched) किया है इसकी मदद से कोई भी यूजर चार डिवाइस में व्हाट्सएप का उपयोग(use whatsapp in 4 devices) कर पाएगा। इस फीचर (feature) की खास बात यह है कि इसके मिलने के बाद यूजर्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved