
सतना . मध्यप्रदेश (MP) के सतना (Satna) जिले में कुछ गायों (Cows) को उफनती नदी (overflowing river) में हांके (Hanke) जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया (video social media) पर आया है. इस मामले में पुलिस (Police) ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. खबरों के अनुसार, नागौद पुलिस थाने की सीमा के तहत हुई इस घटना में 15 से 20 गायों की मौत हो गई है, लेकिन अभी तक इस सूचना की पुष्टि नहीं हो पाई है.
उन्होंने बताया कि चार लोगों की पहचान बेटा बागरी, रवि बागरी, रामपाल चौधरी और राजलू चौधरी के रूप में की गई है.इन पर मध्य प्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह कानून राज्य में गायों की हत्या को रोकता है. साथ ही, भारतीय न्याय संहिता के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.
थाने के प्रभारी अशोक पांडे ने बताया कि घटना मंगलवार की दोपहर में हुई. शुरुआती जानकारी के अनुसार, करीब 50 गायें थीं और उनमें से 15 से 20 की मौत हो गई. बचाव अभियान जारी है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि नदी में फेंकी गई गायों की सही संख्या और उनकी मौत का पता जांच के बाद ही चलेगा. पुलिस ने बताया कि जांच और आरोपियों की तलाश की जा रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved