img-fluid

MP: सनकी युवक ने युवती को गोलियों से भूना, सड़क पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, पकड़ने में पुलिस के छूटे पसीने

September 12, 2025

ग्वालियर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां बीच सड़क पर एक सनकी युवक ने एक युवती को गोली मारी और फिर उसके पास काफी देर तक बैठा रहा. जब मौके पर भीड़ जमा हो गई और पुलिस भी पहुंच गई तो, सनकी युवक ने पुलिस पर भी गोली चलाने की कोशिश की. बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने सनकी युवक को कंट्रोल में किया और घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया.

दरअसल, शुक्रवार की शाम को सिटी सेंटर इलाके में नगर निगम ऑफिस के सामने से गुजरने वाली रोड पर एक सनकी युवक ने दहशत फैला दी. सरेराह युवक ने एक युवती को गोली मार दी. इतना ही नहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद सनकी युवक महिला के पास ही हथियार लेकर बैठ गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सनकी युवक ने तकरीबन आधा दर्जन गोलियां चलाईं. खून से लटपथ युवती सड़क पर पड़ी रही और उसके पास वह हाथ में हथियार लेकर बैठा रहा. मौके पर भीड़ जमा हो गई.


जानकारी मिली तो पुलिस भी पहुंच गई. सनकी युवक के हाथ में हथियार था, इस वजह से पुलिस उसे पकड़ने में एहतियात बरतती नजर आई. युवक बार-बार पुलिस पर गोली चलाने की धमकी देता रहा. पुलिस ने युवक को कंट्रोल करने के लिए आंसू गैस का गोला भी छोड़ा. आखिरकार पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सनकी को धर दबोचा. इसके बाद पुलिस और पब्लिक ने मिलकर सनकी की जमकर धुनाई की. घायल युवती को भी उपचार के लिए तुरंत अस्पताल भिजवाया.

सीएसपी नागेंद्र सिंह ने बताया कि सनकी युवक और घायल युवती के अभी नाम भी पता नहीं चल सके हैं, लेकिन यह जरूर मालूम चला है कि इन दोनों के बीच कोई पुराना विवाद था. इस विवाद में केस भी दर्ज हुआ था. इसी के चलते यह घटनाक्रम हुआ है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सनकी युवक बहुत बदमाश है. मौके पर 5 से 6 कारतूस के खाली खोखे भी मिले हैं. घायल युवती की हालत गंभीर है अस्पताल में उपचार चल रहा है.

Share:

  • घातक जातीय हिंसा के दो साल बाद कल मणिपुर का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

    Fri Sep 12 , 2025
    इंफाल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) घातक जातीय हिंसा के दो साल बाद (Two years after deadly ethnic Violence) कल मणिपुर का दौरा करेंगे (Will visit Manipur Tomorrow) । राज्य के मुख्य सचिव ने इसकी पुष्टि की है। मुख्य सचिव ने कहा कि मिजोरम से लौटने के बाद प्रधानमंत्री शनिवार को दोपहर करीब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved