img-fluid

MP: दलित युवती से सामूहिक दुष्कर्म, प्रेमी के साथ गई थी घूमने, जंगल में दरिंदों ने लूटी अस्मत

August 06, 2025

सीधी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी जिले (Sidhi District) में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दलित युवती (Dalit Girl) से चार युवकों ने दरिंदगी को अंजाम दिया है। युवती के दोस्त को लाठियों से पीटा है और युवती को उठा ले गए और उसकी अस्मत लूट ली। पुलिस ने आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। चार में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, एक की तलाश जारी है।

जानकारी के अनुसार मामला सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र के ग्राम बरिगवा का है। बताया जाता है कि एक प्रेमी जोड़ा जंगल की सुंदरता देख फोटो खींचने गया था। तभी वहां पहले से मौजूद चार युवकों ने उन पर हमला कर दिया। युवक के सिर में लाठियां मारी, जिससे वो बेसुध हो गया। फिर दो आरोपी युवती को उठाकर जंगल में ले गए, दो आरोपी प्रेमी को पकड़े रहे। चारों ने बारी-बारी से युवती से दुष्कर्म किया और जंगल में भाग गए। युवती जैसे-तैसे गांव की ओर पहुंची और एक ग्रामीण से मदद मांगी। पुलिस ने चारों आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है। छानबीन के बाद तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक फरार है।

मामले में पीड़िता युवती ने बताया कि मैं लगभग मंगलवार की दोपहर दो बजे अपने दोस्त के साथ बरीगवा गांव की तरफ गई थी, जहां फोटो खिंचवाने के लिए जंगल की तरफ हम दोनों निकल गए। इसके बाद चार लोग घात लगाकर बैठे हुए थे और जैसे ही हम नीचे उतरने लगे, वैसे ही मेरा मुंह दबा लिया। मेरे दोस्त के सिर पर एक डंडा मारा, जिसकी वजह से वह जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद मुझे उठाकर दो लोग ऊपर जंगल की ऊंचाई तक ले गए और दो लोग मेरे दोस्त को पकड़े हुए थे।


सभी ने मिलकर मेरे साथ दुष्कर्म किया है। मैं रोती रही, गिड़गिड़ाती रही, उनके पैर पड़ती रही, पर किसी ने मुझ पर दया नहीं की। इसके बाद उन्होंने मुझे धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो तुम दोनों को जान से खत्म कर देंगे। फिर मेरा और मेरे दोस्त का फोन लेकर सभी भाग गए। इसके बाद मैं और मेरा दोस्त जंगल से भागकर नीचे आए और गांव वालों को इसकी सूचना दी।

पीड़िता युवती जिस ग्रामीण से सबसे पहले मिली और मदद की मांग की। उस ग्रामीण दलवीर सिंह गोंड ने बताया कि मैं अपने गांव में भवन निर्माण का कार्य कर रहा था, तभी दो से ढाई बजे के बीच में एक युवती रोते हुए, गिरते-पड़ते हुए हालत में आई। मुझे बताया कि मेरे साथ दुष्कर्म हुआ है, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। फिर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां मैं पुलिस के साथ जंगल की तरफ गया। जहां पुलिस ने मेरा बयान लिया और फिर तेजी से पूछताछ करती रही। पूरी रात पुलिस मेरे गांव और आसपास के गांव में घूमती रही, जिसके बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल था।

एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि मामले की जानकारी हमें सेमरिया थाना से प्राप्त हुई। घटना का क्षेत्र चुरहट थाना लगता है, लेकिन नजदीक होने के कारण पीड़िता पहले सेमरिया थाने पहुंची। वहां थाना प्रभारी ने उसे प्राथमिक चिकित्सा दिलवाई, फिर चुरहट थाने में देर रात मामला दर्ज किया गया। संदिग्धों की तलाश की जा रही है और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है।

सीधी एसपी डॉ. रविंद्र वर्मा ने कहा यह जघन्य अपराध है। हमारी टीम की पहली प्राथमिकता पीड़िता का इलाज करवाना था, जिसे सुरक्षित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी घने जंगल की ओर भाग निकले थे और उस क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं। इस कारण कुछ समय लग रहा है, लेकिन जल्द ही शेष आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Share:

  • 6 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

    Wed Aug 6 , 2025
    1. ड्रोन, मिसाइल और कई घातक हथियारों की होगी खरीद; 67 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने लंबी दूरी तक उड़ान भरने(flight) वाले ड्रोन (Drones)और मिसाइल सिस्टम (Missile Systems) की खरीद समेत कई मिलिट्री प्रोजेक्ट्स (Military Projects) को मंजूरी दी, जिन पर लगभग 67 हजार करोड़ रुपये की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved