img-fluid

MP : उज्जैन में दलित समाज के युवकों ने लड़कियों से की छेड़छाड़, बदले में सवर्णों ने की मारपीट, इलाके में तनाव

July 10, 2023

उज्जैन (Ujjain) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन जिले से 30 किलोमीटर दूर उन्हेल के गुरला गांव में शुक्रवार शाम दो समूहों के बीच तनाव हो गया। बताया जाता है कि दलित समाज (dalit society) के नाबालिक युवकों (minor youths) ने राजपूत समाज (Rajput society) की लड़कियों (girls) से छेड़छाड़ (Molestation) कर अश्लील टिप्पणी कर दी। इससे नाराज सवर्णों ने दलितों युवकों के साथ मारपीट कर दी। इस वजह से क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया। गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने पुलिस फोर्स तैनात कर दी। पुलिस ने पास्को अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज कर दलित समाज के 5 युवकों को हिरासत में लिया है।

वहीं मारपीट मामले में एक अज्ञात समेत 6 लोगों पर अनुसूचित जाति अत्याचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। मामला शुक्रवार शाम का बताया जा रहा है। नाबालिग लड़कियों के परिजन शनिवार को सुबह आरोपियों को लेकर थाने पहुंचे थे। पुलिस ने लड़कियों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। दोनों ओर से केस बिगड़ता देख गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। दो समूहों के बीच तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया। गांव में शनिवार शाम फ्लैग मार्च निकाला गया।


उन्हेल थाना प्रभारी कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि शुक्रवार शाम को दलित समाज के नाबालिक युवकों ने लड़कियों के साथ छेड़खानी करते हुए अश्लीली टप्पणियां की। इससे नाराज होकर राजपूत समाज के लोगों ने उनकी पिटाई कर दी। लड़कियों के साथ उनके परिजनों ने शनिवार को सुबह शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों पर केस दर्ज कर दिया।

छात्राओं के पक्ष से छेड़खानी के मामले में 6 नाबालिग लड़कों पर कार्रवाई की गई है। वहीं मारपीट के मामले में दूसरे पक्ष के 6 लोगों के पर मारपीट की धाराओं में कार्रवाई करवाई गई है। गांव में तनावपूर्ण हालात को देखते हुए पुलिस ने शनिवार शाम को गांव में फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस ने लोगों से शांति की अपील की। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गांव में तनाव खत्म होने के बाद पुलिस बल हटा लिया जाएगा। गांव में राजपूत और दलित समाज के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं। पुलिस दोनों पक्षों से शांति की अपील कर रही है।

Share:

  • श्रीलंका के राष्ट्रपति 21 जुलाई को आएंगे भारत, पीएम मोदी से कर सकते हैं मुलाकात

    Mon Jul 10 , 2023
    कोलंबो (Colombo) । श्रीलंका (Sri Lanka) के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (President Ranil Wickremesinghe) 21 जुलाई को भारत (India) की दो दिवसीय यात्रा (two day trip) पर आ रहे हैं। इस दौरान उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात करने की उम्मीद है। अधिकारियों ने यहां रविवार को यह जानकारी दी। नए राष्ट्रपति […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved