img-fluid

MP : दतिया में बदमाशों ने टोल प्लाजा पर की फायरिंग, दो कर्मचारियों की कुएं में गिरने से मौत

April 04, 2024

दतिया (Datia) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दतिया में बदमाशों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे बिल्कुल बेखौफ हैं. बदमाशों को पुलिस का जरा भी डर नहीं है. चिरूला थाने से करीब एक किलोमीटर दूर बदमाशों ने टोल प्लाजा पर जमकर उत्पात किया. बदमाशों की गोलीबारी (firing) में खुद को बचाने की कोशिश के दौरान दो टोल प्लाजा कर्मचारियों (toll plaza employees) की कुएं में गिरने से मौत हो गई.

दतिया-झांसी रोड पर स्थित टोल प्लाजा क्रमांक 44 पर देर रात अज्ञात 8-10 बदमाशों ने हमला बोल दिया. कर्मचारियों की जमकर मारपीट की और फायरिंग की. फायरिंग से टोल प्लाजा में कर्मचारियों में भगदड़ मच गई. बदमाशों की मारपीट और फायरिंग से कर्मचारी दहशत में आ गए और जिसको जहां रास्ता दिखा, वहां भागा. भागते समय दो कर्मचारी टोल प्लाजा के पीछे खेत में बने कुएं में गिर गए. सुबह लाश मिली. टोल प्लाजा पर हुई पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई.


कुएं में गिरकर मरने वालों में एक कर्मचारी नागपुर का शिवाजी पंडोले है और दूसरा हरियाणा का श्रीनिवास है. पुलिस फिलहाल मृतकों के परिजनों के आने का इंतजार कर रही है.

परिजनों के आने के बाद मृतकों का पोस्टमार्टम होगा. एसपी सहित कई पुलिस अधिकारी सुबह से ही चिरूला थाने पहुंच गए और टोल कर्मचारियों से पूछताछ की. लेकिन इस घटना ने पुलिस की चेकिंग और सक्रियता की पोल खोल कर रख दी.

हथियार लेकर पहुंचे थे बदमाश
ऐसे समय जब लोकसभा चुनाव में बॉर्डर पर पुलिस की नियमित चेकिंग होती है, तब बदमाश थाने से कुछ ही दूरी पर हथियार लेकर पहुंचे और आतंक फैलाया. घटना के पीछे बताया जा रहा है कि एक भाजपा नेता की गाड़ियों से 1 अप्रैल से टोल वसूली होने लगी थी, जिसके परिणामस्वरूप ये घटना घटी. दतिया पुलिस ने अब अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है.

Share:

  • लोकसभा चुनाव के दौरान अब बूथ पर नहीं लगानी होगी कतार, टोकन लेकर करेंगे मतदान

    Thu Apr 4 , 2024
    लखनऊ (Lucknow) । सब कुछ सही रहा तो इस बार लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में लोगों को मतदान (vote) के लिए कतार नहीं लगानी होगी। पोलिंग स्टेशन (polling station) पर मतदाताओं को आते ही एक टोकन (token) मिलेगा, जिससे उन्हें बूथ में प्रवेश मिलेगा। लोग बैठे दिखेंगे। धूप से बचाने के लिए टेंट भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved