
ग्वालियर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर ग्रामीण से कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर (Congress MLA Sahab Singh Gurjar) का एक आपत्तिजनक वीडियो (Offensive video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक सार्वजनिक मंच से कहते सुने जा रहे हैं। ‘जो मर्द थे वो जंग में गए, जो हिजड़े थे वो संघ में गए’… इस बयान को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े स्वयंसेवकों दिवाकर शर्मा, जितेंद्र समाधियां और अजय गौतम ने शिवपुरी जिला कोतवाली थाना प्रभारी को एक लिखित आवेदन सौंपा है। आवेदन में उन्होंने विधायक साहब सिंह गुर्जर के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की मांग की है।
संघ स्वयंसेवकों ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि यह बयान न केवल ट्रांसजेंडर समुदाय का अपमान करता है, बल्कि संघ जैसे राष्ट्रसेवी संगठन और उससे जुड़े लाखों स्वयंसेवकों की गरिमा को ठेस पहुंचाता है। यह कथन समाज में लिंग एवं विचारधारा के आधार पर द्वेष और उपहास को बढ़ावा देने वाला है और भारत के संविधान में निहित मानव गरिमा, समानता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जैसे मूल्यों का खुला उल्लंघन करता है।
आवेदन में मांग की गई है कि वायरल वीडियो की तथ्यात्मक जांच की जाए और यदि बयान की पुष्टि होती है तो संबंधित विधायक के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की उपयुक्त धाराओं में विधिक कार्रवाई प्रारंभ की जाए। साथ ही यह भी उल्लेख किया गया है कि शिकायतकर्ता वीडियो साक्ष्य उपलब्ध कराने और व्यक्तिगत रूप से थाना में उपस्थित होकर कथन देने को भी तैयार हैं।
हालांकि अभी तक इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है, लेकिन सामाजिक और राजनीतिक हलकों में इस बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। संघ समर्थक वर्ग में भारी आक्रोश देखा जा रहा है और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा की जा रही है।शिवपुरी के संघ स्वयंसेवकों ने कहा कि यह मामला केवल संघ या ट्रांसजेंडर समुदाय का नहीं, बल्कि पूरे भारतीय समाज की मर्यादा और सह-अस्तित्व की भावना से जुड़ा हुआ है। ऐसे बयानों को किसी भी स्तर पर सहन नहीं किया जाना चाहिए और वक्ता को कानूनी रूप से जवाबदेह बनाया जाना चाहिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved