
ग्वालियर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में वॉट्सऐप पर एक हाय से ठगी का जाल बुना गया. जिसमें फंसकर डॉक्टर की पत्नी ने लाखों रुपए गवां दिए. ठग ने खुद को इंग्लैंड का इंजीनियर बताया और फिर प्यार का झांसा देकर न्यूड वीडियो मंगाए. इसके बाद गिफ्ट भेजने के नाम पर पौने चार लाख रुपए की ठगी कर ली. जब पीड़िता ने पार्सल छुड़ाने के नाम पर पैसे देने से मना किया तो ठग ने उसके न्यूड वीडियो वायरल कर दिए. आखिरकार परेशान होकर पीड़िता ने गुरुवार को क्राइम ब्रांच की साइबर सेल में शिकात दर्ज कराई है.
शहर के हजीरा थाना इलाके में रहने वाली 34 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि बीती 17 अगस्त को उसके वॉट्सऐपर अनजान नंबर से हाय से मैसेज आया. मैसेज भेजने वाले ने अपना नाम विपिन कुमार बताया, उसने बताया कि यूनाइटेज किंगडम में इंजीनियर है. जब महिला ने पूछा कि नंबर कहां से मिला, तो उसने कहा कि यह नंबर उसे इंस्टाग्राम पर मिला. दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई, यह दोस्ती प्रेम संबंध में बदल गई.
विपिन ने महिला की सुंदरता की तारीफ की और फोटो मांगे. इसके बाद उसने न्यूड वीडियो की डिमांड कर दी. भरोसे में आकर महिला ने अपने निजी वीडियो उसे भेज. कुछ दिनों के बाद विपिने कहा कि वह लंदन से गिफ्ट और डॉलर का पार्सल भेज रहा है. अगले दिन महिला को फोन आया, कॉलर ने खुद को एयरपोर्ट अथॉरिटी का ऑफिसर बताया. उसने कहा कि यूके आया पार्सल अटक गया है, उसे 15 हजार जीएसटी चार्ज देना होगा. जो महिला ने उसके बताए खाते में ट्रांसफर कर दिए.
विपिन ने महिला की सुंदरता की तारीफ की और फोटो मांगे. इसके बाद उसने न्यूड वीडियो की डिमांड कर दी. भरोसे में आकर महिला ने अपने निजी वीडियो उसे भेज. कुछ दिनों के बाद विपिने कहा कि वह लंदन से गिफ्ट और डॉलर का पार्सल भेज रहा है. अगले दिन महिला को फोन आया, कॉलर ने खुद को एयरपोर्ट अथॉरिटी का ऑफिसर बताया. उसने कहा कि यूके आया पार्सल अटक गया है, उसे 15 हजार जीएसटी चार्ज देना होगा. जो महिला ने उसके बताए खाते में ट्रांसफर कर दिए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved