img-fluid

MP: रतलाम जिले में SIR के कार्य में जुटी टीम पर शराबियों ने किया पथराव, BLO सहित 2 अफसर घायल

November 20, 2025

रतलाम। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम जिले (Ratlam district) में वोटर लिस्ट (Voter list) के एसआईआर (SIR) में जुटी सरकारी अधिकारियों की टीम पर कथित रूप से शराब के नशे में धुत तीन लोगों ने बुधवार को पथराव (Stone pelting.) कर दिया। इस हमले में एक बूथस्तरीय अधिकारी (बीएलओ) समेत दो अफसर घायल हो गए। पुलिस का कहना है कि जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र में हुए इस तात्कालिक विवाद का मतदाता सूची के एसआईआर के काम से कोई भी संबंध नहीं है।


पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि रावटी थाना क्षेत्र में मतदाता सूची के एसआईआर में जुटे सरकारी दल पर तीन लोगों ने पथराव किया। आरोपियों ने काफी शराब पी रखी थी। आरोपियों ने सड़क पर ठीक से चलने की बात को लेकर टीम से विवाद किया। इस पर एक अधिकारी ने अपने मोबाइल फोन से आरोपियों का वीडियो बनाना शुरू किया तो उन्होंने आग-बबूला होकर पत्थर मारने शुरू कर दिए।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पथराव में नायब तहसीलदार रामकलेश साकेत और बीएलओ विक्रम सिंह राठौड़ घायल हो गए हैं। रतलाम जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र में हुए इस विवाद का मतदाता सूची के SIR के काम से कोई संबंध नहीं है। पुलिस ने पथराव में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। पथराव में घायल नायब तहसीलदार और बीएलओ को पहले रावटी के एक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से उनको रतलाम के डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय चिकित्सा महाविद्यालय के अस्पताल भेज दिया गया।

इस घटना के बाद जिलाधिकारी मिशा सिंह रतलाम के अस्पताल पहुंचीं और घायल अफसरों का हाल-चाल जाना। डीएम ने साफ कहा है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रावटी थाना प्रभारी सुरेंद्र गडरिया ने बताया कि घटना को लेकर संबद्ध कानूनी प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि घटना की विस्तृत जांच जारी है।

Share:

  • बिहार : PM मोदी, अमित शाह की मौजूदीगी में आज 10वीं बार मुख्यमंत्री बनेंगे नीतीश कुमार, समारोह में 12 राज्य के CM होंगे गैस्ट

    Thu Nov 20 , 2025
    नई दिल्ली। नई एनडीए सरकार (NDA government) के शपथ ग्रहण (swearing-in ceremony) समारोह के लिए गांधी मैदान भव्यता के साथ तैयार है। ढाई लाख लोगों की सुविधा सेलेकर सुरक्षा तक की पर्याप्त तैयारी कर ली गई है। दो लाख लोगों को बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं। शपथ ग्रहण समारोह के लिए तीन विशाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved