
जबलपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर जिले (Jabalpur district ) में पाटन तहसील (Patan tehsil ) के ग्राम भुंवरा (Village Bhunwara) में खाट पर बुजुर्ग महिला मरीज (Elderly female patient) को ले जाने का वीडियो वायरल हुआ है। गांव में सड़क न होने के चलते मरीज को ले जाने के लिए खटिया का सहारा लेना पड़ता है। अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक से गुहार लगाने के बावजूद गांव की सड़क नहीं बनी है। खाट पर बुजुर्ग महिला को लाद कर ले जाते ग्रामीण दिख रहे हैं। भुंवरा गांव के बंशकार मोहल्ले में सड़क न बनने से ग्रामीण आक्रोशित हैं।
बुजुर्ग महिला को खाट पर ले जाने का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। प्रशासन ने आनन फानन में पूरे मामले की जांच कराई है। प्रशासन की जांच में सड़क न होने की बात सामने आई। प्रशासन द्वारा बुजुर्ग महिला को खाट पर ले जाने की समस्या को सांकेतिक रूप बताने की कोशिश की गई। आशा और उषा कार्यकर्ताओं को भेज कर जमीनी हकीकत बताने का दावा किया। प्रशासन की टीम की जांच में गांव में कोई भी बीमार मरीज नहीं मिला। जानकारी डॉ आदर्श विश्नोई, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर पाटन, जबलपुर ने दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved