छिंदवाड़ा (Chhindwara)। मध्यप्रदेश में धीरे-धीरे विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) का खुमार चढ़ता जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव में शनिवार को चुनावी सभा में प्रदेश कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) पर जमकर निशाना साधा।
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) में हनुमानजी और सनातन के बाद अयोध्या के राममंदिर की एंट्री हो गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश में एक चुनावी सभा में अयोध्या में राममंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल बाबा हर दिन ताने देते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, तिथि नहीं बताएंगे. राहुल बाबा, मंदिर भी बन गया, तिथि भी बता दी. जरा दर्शन कर आ जाना तो आपको भी संतोष हो जाएगा.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह यहीं नहीं रुके.उन्होंने मध्यप्रदेश कांग्रेस तीन तिगाड़ा, काम बिगाड़ा की संज्ञा दी. अमित शाह ने कहा कि,”मध्यप्रदेश में तीन परिवार की चलती है. गांधी, कमलनाथ और बंटाधार के परिवार की.तीन तिगाड़ा, काम बिगाड़ा. आदेश गांधी परिवार
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved