img-fluid

MP Election: BJP के उम्मीदवारों को कमलनाथ ने बताया ‘नाउम्मीदवार’, कहा- ‘जबरन बनाए गए प्रत्याशी’

October 03, 2023

मुंबई: मध्य प्रदेश में चुनावी बयार तेजी से बह रही है और इसी बीच दोनों प्रमुख पार्टियों का एक दूसरे पर जुबानी हमला भी कायम है. इसी क्रम में विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर लगातार हमलावर है. हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बीजेपी की कैंडिडेट लिस्ट को लेकर तंज कसा है.

उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘एमपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी असमंजस में पड़ गई है. बीजेपी ने अब तक जिन कथित दिग्गजों को जबरन प्रत्याशी बनाया है, उन्हें उम्मीदवार नहीं बल्कि ‘नाउम्मीदवार’ कहना उचित होगा.’

कमलनाथ ने आगे लिखा, ‘जन सत्ता को सौदा समझने वाली बीजेपी अब स्वयं परेशान हैं. पहले तो भाजपा ने जनमत का अपमान किया, अब एक-एक प्रत्याशी और एक-एक मत के लिए तरस रही है. जोड़-तोड़ से सरकार बनाने वाले स्वयं की अंदरूनी तोड़-फोड़ से परेशान हैं.’


‘बीजेपी का संगठनात्मक ढांचा चरमराया’
मध्य प्रदेश पीसीसी चीफ का कहना है, ‘चुनाव लड़ने के लिए पार्टी का अनावश्यक दबाव देखकर बीजेपी में कई कद्दावर नेता तो निष्क्रिय होकर सामने से हटकर भागे-भागे फिर रहे हैं. कई नेतागण नये रास्ते तलाश चुके हैं या कई नए रास्ते तलाश रहे हैं. आंतरिक असंतोष से भाजपा का संगठनात्मक ढांचा भी अब चरमराकर जर्जर हो गया है. मध्य प्रदेश में भाजपा ‘भगदड़ जर्जर पार्टी’ बन गयी है.’

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की 3 लिस्ट जारी की हैं लेकिन कांग्रेस की अभी तक एक भी सूची जारी नहीं हुई. 29 सितंबर को दिल्ली में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह समेत कांग्रेस के बड़े नेताओं की बैठक हुई थी. इस दौरान पार्टी ने मध्य प्रदेश में उन 66 सीटों पर विचार किया, जिनपर लगातार हार ही मिली है. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि 5 अक्टूबर के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है.

Share:

  • Asian Games: मुक्केबाजी में प्रीति ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, लवलीना भी फाइनल में पहुंची

    Tue Oct 3 , 2023
    नई दिल्ली: एशियन गेम्स में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. एशियाई खेलों के 10वें दिन मुक्केबाज प्रीति पंवार ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश को 62वां पदक दिलाया. वहीं स्टार मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन भी फाइनल में पहुंच गई हैं. लवलीना ने कम से कम ब्रॉन्ज मेडल कंफर्म कर लिया है. सेमीफाइनल में प्रीति को मिली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved