
इंदौर (Indore)। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्य़ुत वितरण कंपनी (Madhya Pradesh Western Region Electricity Distribution Company) ने पेंशनरों को चार प्रतिशत महंगाई भत्ता मंजूर (dearness allowance approved) किया है। इससे करीब चौदह हजार पेंशनरों को प्रतिमाह 800 से 3 हजार रूपए तक का लाभ मिलेगा। कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर (Amit Tomar) के अनुमोदन के उपरांत मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य (Rinkesh Kumar Vaishya) ने बुधवार शाम इसके आदेश जारी कर दिए है। यह बढ़ा हुआ भत्ता जुलाई 2023 से देय होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved