img-fluid

MP: सरकारी अस्पताल में कर्मचारियों ने युवक को बनाया बंधक, आधे घंटे तक की पिटाई

March 09, 2025

रीवा: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Reva) के संजय गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (Sanjay Gandhi Memorial Medical College) से एक बार फिर हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं, जहां अस्पताल के चार कर्मचारियों ने एक युवक को बंधक बनाकर मारपीट की. युवक को कर्मचारी बंद कमरे में लेकर गए और उसे आधे घंटे तक इतना पीटा की वह बेहोश हो गया. जब युवक बेहोश हो गया तो उसे वहीं छोड़ दिया. वहीं मारपीट के दौरान कमरे के बाहर उसकी बीमार मां और बहन बिलखती रहीं.

घटना संजय गांधी मेमोरियल मेडेकिल कॉलेज और हॉस्पिटल में शनिवार शाम की है. जहां युवक अपनी मां का इलाज कराने के लिए अस्पताल आया हुआ था. मां के पैर में चोट लगने की वजह से प्लास्टर चढ़ा हुआ है. स्टाफ से जल्द रिपोर्ट मांगने पर कर्मचारी नाराज हो गए और बंधक बनाकर युवक से मारपीट की.


पीड़ित देवेंद्र नाथ शुक्ला अपनी मां फूलमती शुक्ला और बहन शशि मिश्रा के साथ शनिवार को अस्पताल पहुंचा था. अस्पताल में मां ने एक्सरे कराया, जिसकी रिपोर्ट आने में देरी हो रही थी. इस पर देवेंद्र ने स्टाफ से कहा कि थोड़ा जल्दी रिपोर्ट दे दें. इसी को लेकर कर्मचारी नाराज हो गए. इस मामले को लेकर अस्पताल अधीक्षक राहुल मिश्रा ने कहा कि घटना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है. घायल युवक का इलाज किया जा रहा है. मारपीट करने वाले कर्मचारियों की पहचान हो गई है. कार्रवाई जारी है.

देवेंद्र की मां फूलमती शुक्ला ने कहा कि मेरे एक पैर में चोट लगने की वजह से प्लास्टर चढ़ा है. बेटे के साथ एक्सरे करवाने आई थी. एक्सरे के बाद बेटे ने रिपोर्ट मांगी तो अस्पताल के 4 कर्मचारियों ने कमरे में बंदकर उसके साथ मारपीट की. बहन शशि ने बताया हम तो मरीज का इलाज करवाने आए थे लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने बिना किसी गलती के अटेंडर को भी मारपीट कर मरीज बना दिया. मैंने जब भाई को बचाने का प्रयास किया तो मेरे साथ भी मारपीट की गई.

बंद कमरे में जब कर्मचारी देवेंद्र को बंधक बनाकर मारपीट कर रहे थे. तब मां और बहन दरवाजे के बाहर बिलखते हुए बेटे को छोड़ने की गुहार लगाती रहीं. मारपीट के बाद अस्पताल के गार्ड्स की मदद से देवेंद्र को डॉक्टर के पास ले जाया गया. फिलहाल इस मामले को लेकर थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने कहा कि मामले की शिकायत मिली है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Share:

  • Holi 2025: होली पर 60 हजार करोड़ के व्यापार का अनुमान

    Sun Mar 9 , 2025
    नई दिल्ली। होली (Holi 2025) आने में अभी पांच दिन का समय बाकी है, लेकिन देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों पर होली का रंग सर चढ़कर बोल रहा है। बाजार होली के रंग, पिचकारी से लेकर स्वादिष्ठ मिष्ठान्नों से भर गया है। जगह-जगह पर होली के कार्यक्रम आयोजित (Holi programs organized) किए जा रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved