img-fluid

MP: किसानों ने किया चक्का जाम, मक्का की फसल दो हजार रुपए प्रति क्विंटल की मांग, सड़कों पर उतरे अन्नदाता

October 27, 2025

खंडवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandva) में मक्का की फसल का उचित दाम नहीं मिलने से किसान फिर भड़क गए हैं। खंडवा – इंदौर रोड पर किसानों ने आज फिर से चक्काजाम कर दिया। ट्रैक्टर ट्रॉली से सड़क जाम होने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और किसानों से बातचीत की जा रही है । लेकिन किसानों दो हजार रुपए प्रति क्विंटल के भाव पर आड़े है।

खंडवा के इंदौर रोड पर सोमवार दोपहर उस वक्त हंगामे के हालात बन गए, जब सैकड़ों किसान अपनी ट्रॉलियों के साथ सड़क पर उतर आए। किसानों का आरोप है कि मंडी में मक्का की फसल का भाव बेहद कम मिल रहा है। महज 800 से 1000 रुपए प्रति क्विंटल की बोली लगाई जा रही है। वहीं, किसान 15 सौ से दो हजार रुपए प्रति क्विंटल के दाम पर अपनी उपज बेचने की मांग पर अड़े हैं। किसानों ने कहा कि बार-बार गुहार लगाने के बावजूद दाम तय नहीं किए जा रहे हैं, इसलिए उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा।


बता दें कि यह 15 दिन में तीसरी बार है.. जब किसानों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया है। किसानों का कहना है कि हमको मक्का का भाव दो हजार रुपए क्विंटल चाहिए, मंडी में व्यापारी इससे कम दाम दे रहे हैं, ऐसे में हमें भारी नुकसान हो रहा है। हमारी लागत मूल्य भी नहीं निकल पा रहा है।

कृषि उपज मंडी सचिव ओपी खेड़े ने कहा कि किसानों की मांग प्रशासन तक पहुंचाई जा रही है। मंडी में खरीदी व्यवस्था और भाव पर बात चल रही है। जल्द समाधान निकलेगा। मौके पर SDN ADM साहब भी आ रहे है किसानों से बात की जा रही है। 15 दिन में लगातार तीसरी बार किसानों के चक्काजाम ने प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अब देखना होगा कि किसानों की इस नाराज़गी का समाधान कितनी जल्दी निकलता है।

Share:

  • गला घोंटकर मारा, शव पर लगाया घी-शराब, फिर...UPSC अभ्यर्थी की जान लेने वाली लिव-इन पार्टनर की खुली पोल

    Mon Oct 27 , 2025
    नई दिल्ली: यूपीएससी का एक अभ्यर्थी जो आईएएस बनना चाहता था, उसे उसी के कमरे में उसी की लिव-इन पार्टनर (live-in partner) ने मार डाला. दिल्ली पुलिस ने जब इस घटना का खुलासा किया तो कई सनसनीखेज तथ्य सामने आए. इस घटना में कुल 3 किरदार शामिल थे लेकिन बाद में चौथा भी जुड़ गया. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved