img-fluid

MP: बाप ने बेटे की हत्या के लिए भेजे गुंडे, बचाने के लिए बदमाशों से भिड़ी मासूम बेटी

December 14, 2023

शिवपुरी: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) में अजीब घटनाक्रम सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने खुद ही बदमाश भेज कर अपने बेटे (Son) की हत्या (Killing) कराने की कोशिश की है. गनीमत रही कि मौके पर आरोपी की पोती डंडा लेकर पहुंची और बदमाशों पर डंडे से वार किया. इससे बदमाश पीड़ित को छोड़ कर फरार हो गए. यह पूरा घटनाक्रम दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) में कैद हो गया है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मामला शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में एक मेडिकल शॉप का है. जानकारी के मुताबिक मेडिकल स्टोर के मालिक अनिल कुशवाहा का उसके पिता के साथ कुछ प्रापर्टी विवाद था.आरोप है कि पिता ने खुद ही अपने बेटे पर बदमाश भेजकर हमला करा दिया. संयोग अच्छा था कि घटना के वक्त पीड़ित की बेटी भी मौजूद थी. उसने पिता पर हमला होते देख पास में पड़ी लाठी उठाई और बदमाशों के ऊपर अंधाधुंध बरसाने लगी.


इससे बदमाश विचलित हो गए और मौके से भाग गए. पीड़ित के मुताबिक हमलावरों में उसके सगे भाई भी शामिल हैं. फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.अनिल ने पुलिस को बताया कि बुधवार की देर शाम वह अपनी दुकान में बैठा था. इसी दौरान आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने उसके ऊपर हमला कर दिया. इतने में उसकी पत्नी और बेटी ने बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उन्हें धक्के मारकर गिरा दिया.

इसके बाद उनकी बेटी ने लाठी उठाकर बदमाशों का मुकाबला किया. पीड़ित की बेटी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि हमलावर उसके दादा ने भेजे थे. इन हमलावरों में उसके चाचा भी शामिल थे. आरोपियों ने यह वारदात प्रापर्टी विवाद की वजह से अंजाम दिया है. पुलिस ने फिलहाल तहरीर और बयान के आधार पर मामल दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

Share:

  • छींकते समय कभी न करें ये गलती, फट गई शख्स की सांस नली; मरते-मरते बचा

    Thu Dec 14 , 2023
    अक्सर देखा गया है कि लोग भरी मीटिंग में शर्मिंदगी से बचने के लिए या फिर अंधविश्वास के चलते छींक आने से पहले ही उसे नाक दबाकर रोकने की कोशिश करते हैं. अगर आप भी कुछ ऐसा करते हैं, तो अलर्ट हो जाएं. क्योंकि, छींक रोकना कितना घातक हो सकता है, इसका अंदाजा हाल ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved